झिंझाना 25 सितंबर। धर्मेंद्र उर्फ घोसी मित्तल के आकस्मिक निधन पर डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित शोक सभा में श्रद्धा सुमन अर्पित कर मित्तल की मोक्ष प्राप्ति की कामना की गई।
हैप्पी मित्तल ने अपनी पगड़ी , अपने चाचा आशीष मित्तल को पहनाते हुए यह सम्मान उनको दिया । आयोजित शोक सभा का संचालन शिक्षक ऋषिपाल चौहान ने किया
इस अवसर पर भाजपा नेत्री बहन मृगांका सिंह , अनिल चौहान , शामली के विधायक तेजेंद्र निर्वाल , शिक्षक संघ के नेता राजकुमार , नगर पालिका शामली के पूर्व चेयरमैन अरविंद कुमार संगल आदि ने
अपने विचार व्यक्त करते हुए मृतक की आत्मा शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को यह भारी दुःख सहन करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। जबकि उपस्थित सभी ने मृतक की आत्मा शांति को पुष्पांजलि देकर भगवान से प्रार्थना की।
झिंझाना से पत्रकार प्रेम चन्द वर्मा की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment