प्रधानमंत्री जन विकास योजना कार्यशाल का अपकार इंडिया फाउंडेशन द्वारा आयोजन

कांधला।(जहीर आरजू)प्रधानमंत्री जन विकास योजना के अंतर्गत अपकार इंडिया फाउंडेशन ने एक कार्यशाला का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता एडवोकेट अकरम उत्तर चौधरी ने की और साथ ही दिल्ली विश्वविद्यालय से आए विशाल  प्रताप सिंह देव ने भी लोगों को विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान

 कार्यक्रम का संचालन रिजवान सैफी ने किया जिसमें अश्वनी सिंह और कुर्बान अली ने भी अपनी भागीदारी निभाई कार्यक्रम  स्थल बाईपास रोड अपकार इंडिया फाउंडेशन के मुख्य ऑफिस पर रखा गया !

 दर्जनों की संख्या में क्नगर व आसपास के क्षेत्र के गांव के लोग सम्मिलित रहे।इस दौरान

 एडवोकेट अकरम अख्तर चौधरी ने कहा- अल्पसंख्यकों में जागरूकता की कमी के कारण यह लोग अपना अधिकार नहीं जान पा रहे हैं।और ना ही अधिकारों को प्राप्त कर पा रहे हैं,  बताया कि हम लोगों को जागरूक होकर सरकार से अपने अधिकारों की मांग करने चाहिए और अपनी गली मोहल्ले गांव के क्षेत्र की सड़कें बिजली पानी रोजगार शिक्षा चिकित्सा सुरक्षा आदि पर एक समिति गठित करके विभागीय अधिकारियों को लिखित रूप में अपनी मांग का प्रस्ताव पेश करना चाहिए जिस पर प्रशासन भी जल्द से जल्द उचित कार्रवाई कर हम लोगों को लाभ  दिलाने पर प्रयास किया जाए।

एडवोकेट अकरम अख्तर चौधरी ने बताया कि हमारी जागरूकता के कारण हमारे क्षेत्र में लगने वाले सरकारी स्कूल कॉलेज आदि उन क्षेत्रों में लगा दिया जाते हैं जो अल्पसंख्यक बहुल इलाका नहीं होता यह बहुत बड़ा कारण है।कि अल्पसंख्यक आयोग के निधि से बने इन सरकारी संस्थानों को ऐसी जगह पर स्थापित कर दिया जाता है।जहां पर यह अल्पसंख्यक वर्ग इसका लाभ न उठा सके, और साथ ही साथ अल्पसंख्यक समुदाय में सामाजिक शैक्षणिक राजनीतिक आर्थिक पिछड़ापन बना रहता है इसलिए हम लोगों को आवाज उठानी चाहिए की हमारे हक्का पैसा हमारे क्षेत्र में ही लगाया जाए। साथ ही रिजवान सैफी ने कार्यशाला में आए लोगों की समस्या पर जनसुनवाई में शिकायत दर्ज की और लिखित रूप में समस्या आधारित बिंदुओं पर शिकायत पत्र तैयार कर जिलाधिकारी और उप जिलाधिकारी को पत्र भेजा जाएगा जिसमें एमएसडीपी से संबंधित सभी योजनाओं को अपने अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र में स्थापित किए जाने की मांग रखी जाएगी।



No comments:

Post a Comment