बुद्धवार को कैराना कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के गांव भूरा में छापेमारी कर गौमांस सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया

समझो भारत न्यूज़ से पत्रकार सलीम फ़ारूक़ी की रिपोर्ट

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव भूरा में एक मकान पर छापा मारकर गोकशी पकडी। पुलिस ने मौके से एक गो हत्यारोपी को गिरफ़्तार करने के साथ ही गोमांस, अवशेष, वध के उपकरण व तराजू बाट बरामद किए। पुलिस ने मांस का परीक्षण कराकर गड्ढे में दबवा दिया तथा आरोपी को चालान कर दिया। बुधवार सुबह पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव भूरा में शाहदीन के मकान पर छापा मारा। पुलिस को आता देखकर दो आरोपी मौके से फरार हो गये। जबकि शाहदीन को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने मौके से 30 किलो गोमांस, दो छूरी, एक तराजू, बाट, दांव तथा गाय के अवशेष बरामद किए। बाद में पुलिस ने बरामद मांस का पशु चिकित्सक से परीक्षण कराने के बाद मांस को गड्ढे में दबवा दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यशपाल धामा ने बताया कि गोकशी के आरोप में शाहदीन, इस्लाम व नाजिर निवासी भूरा के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार शाहदीन का चालान कर दिया तथा फरार दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहें हैं।

No comments:

Post a Comment