बच्चों की अदभुत कलाकारी पर समय ने बांधा दर्शकों को, आरजे डांस व राइजिंग स्टार द्वारा आयोजित कार्यक्रम




समझो भारत न्यूज़ लखनऊ से अफाक़ अहमद मंसूरी की रिपोर्ट

 विकास नगर लखनऊ कस लौन्ज में बच्चो की परफोर्मेंस पर एक कार्यक्रम आयोजित हुआ आर.जे. डांस अकादमी व राइजिंग स्टार डांस अकादमी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अदभुत कलाकारी देखने को मिली, कार्यक्रम के डायरेक्टर मैडी सिंह रहे और आयोजन श्याम  जी मिश्रा ने किया, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. रूबी राज सिन्हा, मोनी मिश्रा व श्रद्धा सिंघल रहीं, विशिष्ट अतिथि राम जी मिश्रा, आफाक अहमद मंसूरी शैलेन्द्र सिंह, मोहम्मद नजीर, दिपक आदि रहें, कार्यक्रम की ब्राण्ड अम्बेस्डर निस्ठा सिन्घल थी, आदया ने बहुत लुभावनी परफोर्मेंस दी,

जिसमे ए प्लस डांस अकादमी और मोनी मिश्रा डांस अकादमी के बच्चो ने डांस से सबका ध्यान आकर्षित किया और खूब सराहना मिली जिससे बच्चों का मनोबल बढ़ा, बच्चों ने अदभुत कलाकारी का प्रदर्शन किया, आए हुए सभी दर्शकों ने खूब प्रशंसा की, आलम ये था कि दर्शकों में उत्साह की लहर इतनी थी कि कोई भी पलक झपने से दूर था हर किसी ने कार्यक्रम का लुत्फ उठाने में अपने समय को बच्चों की परफार्मेंस से बांध रखा था, ऐसे में पूरे हॉल में कलाकारी व अदाकारी की खूब प्रशंसा व सराहना के साथ तालियों की गूंज में एक ऐसा माहौल बना रहा जो  शायद ही कोई इस यादगार पल को भुला सके,
इस कार्यक्रम में गरीब बच्चो को भी परफार्मेंस का मौका मिला और साथ ही सम्मानित भी हुए, कार्यक्रम में स्पेशल गेस्ट तथा परफार्मेंस किए बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, परफार्मेंस करने वाले बच्चे रिया, अक्षिता, अंशिका,अभिनव, अनिकेत रावत, संदीप साहू, आर्या, आकांक्षा, प्रतीक, अभिषेक गौतम, विवेक शर्मा, संगीता, हर्ष जायसवाल आदि ने मुख्य भूमिका निभाई ।



1 comment: