फिल्म शोले के कालिया नहीं रहे


               
  "कालिया तेरा क्या होगा" - "सरदार मैंने आपका नमक खाया है"  फिल्म शोले के ये डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर है। शोले फिल्म में कालिया की भूमिका निभाने वाले 77 वर्षीय विजू खोटे का मुंबई में आज सुबह निधन हो गया।

        विजू खोटे ने 1964 में अपने फिल्म कैरियर की शुरुआत की थी। विजू खोटे ने 300 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया था।

No comments:

Post a Comment