कैराना पुलिस के हत्थे चढ़ा 40 हजार रुपये का ईनामी बदमाश




 पुलिस ने देर रात  चेकिंग के दौरान ₹40000 के इनामी अंतर राज्य कुख्यात बदमाश को 5 किलोग्राम डोडा पोस्त व अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया।
रविवार की देर रात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यशपाल धामा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कैराना से रात्रि में  एक  बदमाश गुजरने वाला है।
तभी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नगर के खुरगान रोड चौराहे पर बाइक सवार एक बदमाश को पकड़ लिया।
पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस को साथ में अपना नाम अंकित पुत्र तिलक राम निवासी ग्राम अकबरपुर सुनहटी थाना कैराना बताया है।
पुलिस ने बाइक पर रखे प्लास्टिक के कट्टेसे  5 किलो डोडा पोस्त भी बरामद किया है।
वहीं पुलिस ने बदमाश के एंटी में लगा एक तमंचा 12 बोर, 2 कारतूस , 12 बोर बरामद किए ।
पुलिस ने पति प्राइज मोटरसाइकिल के रजिस्ट्रेशन के कागज मांगे तो आरोपी ने पानीपत से बाइक चोरी करना कबूल किया।
कैराना कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा ने बताया कि मोटरसाइकिल का चेचिस नंबर मिटा हुआ है। वही इंजन नंबर चेक किया तो इंजन नंबर भी मिटा हुआ मिला।

बताया गया है कि पकड़े गए बदमाश पर सहारनपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा ₹15000 व शामली पुलिस अधीक्षक द्वारा ₹25000 का इनाम पूर्व में घोषित किया जा चुका है।

पकड़े गए बदमाश के खिलाफ हरियाणा राज्य के सोनीपत, उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर के तीतरो सहित जनपद शामली के कस्बा कैराना थाना में कुल मिलाकर करीब 18 मुकदमे दर्ज हैं।
आरोपी के अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में हरियाणा राज्य व अन्य जनपदों से भी जानकारी की जा रही है
वहीं पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है।

No comments:

Post a Comment