झिंझाना 5 सितंबर। सीबीएसई स्कूल के प्रधानाचार्यो के संगठन सहोदय स्कूल कंपलेक्स ने एसडीएस स्कूल के 3 अध्यापकों को शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया। स्कूल के चेयरमैन ने भी स्कूल के अध्यापकों को उत्कृष्ट शिक्षण कार्य के लिए सम्मानित कर शिक्षक के महत्व को समझाया










     करनाल रोड पर स्थित एसडीएस स्कूल में आज शिक्षक दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर श्रेष्ठ शिक्षण कार्य के लिए अध्यापकों का सम्मान किया गया । स्कूल की प्रबंध कमेटी एवं छात्रों ने अपने अध्यापकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया । स्कूल प्रबंधक श्रीपाल आर्य ने कहा कि विद्वान व्यक्ति ही सर्वत्र सम्मान पाता है। स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका जूली सैनी , अजय कुमार एवं श्रीमती अंकिता वालियान ने संयुक्त रूप से किया ।समारोह में स्कूल के चेयरमैन लोकेश तोमर ने प्रबंध कमेटी की ओर से शिक्षक नितिन शर्मा , पंकज गर्ग ओमपाल सिंह एवं प्रधानाचार्य सतीश भटनागर को उत्कृष्ट शिक्षण कार्य के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया । इसी अवसर पर सीबीएसई स्कूलों के प्रधानाचार्यो के संगठन सहोदय स्कूल कॉन्प्लेक्स की ओर से स्कूल के 3 शिक्षक श्रीमती रीना आर्य , भुज वीर सिंह एवं मोहित गर्ग को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । वक्ताओं ने शिक्षक महिमा का गुणगान करते हुए बच्चों को शिक्षकों के सम्मान के लिए हमेशा अग्रसर रहने की प्रेरणा दी।

No comments:

Post a Comment