लायंस क्लब द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर इस्लामिया कालेज के शिक्षकों का किया गया सम्मान






लखनऊ। दिनांक 06 सितंबर 2019 अमिरुद्दौला इस्लामिया इंटर कालेज में लायंस क्लब "अमन' एंव लखनऊ तहजीब के द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर अमिरूद्दौला इस्लामिया कॉलेज के सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मनोज रावतेला उपस्थित रहें जो मौजूदा समय में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायंस क्लब हैं, इसके अलावा मंच का संचालन जीव विज्ञान प्रवक्ता डॉ. फरजाना बुतुल द्वारा उत्कृष्ट रूप किया गया, लायंस क्लब अमन की ओर से सालेहा असद साहना, सुनीति श्रीवास्तव, उषा कालरा, विशाल सिन्हा आदि कार्यक्रम में भाग लिया, महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. जमाल खान, उप प्रधानाचार्य वसीम अल्लाह हाशमी साथ ही परवेज महमूद, सिराज अशरफ आदि तथा प्रवक्तागण एवं सभी छात्र उपस्थित रहे, अपने भारत देश पर सभी लोगो ने देश के सम्मान में थोड़ी देर खड़े होकर राष्ट्रगान पर आधारित ऐसी नज़्म को पेश किया कि उस वक़्त का माहौल सभी पर देश के प्रति सम्मान जनक बना, इस कार्यक्रम में सभी लोगों ने तालियों की गूंज और सराहना करते हुए प्रशंसा जाहिर की, डॉक्टर फरजाना द्वारा बताया गया कि अमीरुद्दौला इस्लामिया कॉलेज अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे कर चुका है तथा लायंस क्लब अमन 101 वर्ष पूरे कर चुके हैं ।


No comments:

Post a Comment