स्थानीय कस्बे में ऊन रोड पर स्थित बलवंती देवी कन्या इंटर कॉलेज में आज बालिकाओं के सीनियर एवं जूनियर वर्ग में खो खो खेल प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ । जिसमें अंकित तोमर , संजीव कुमार एवं दुष्यंत को बतौर रेफरी नियुक्त किया गया था। खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन कस्बा चेयरमैन नौशाद कुरेशी एवं कॉलेज के प्रबंधक इंद्रपाल मलिक ने माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया ।खेल प्रतियोगिताओं में जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह भी उपस्थित हुए। गौरतलब हो कि कॉलेज में आयोजित सीनियर एवं जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता में क्षेत्रीय झिंझाना , शामली , कस्बा ऊन , बनत आदि जगह से 11 इंटर कॉलेज की बालिकाओं ने भाग लिया। सीनियर वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में बलवंती देवी कन्या इंटर कॉलेज की बालिकाओं ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाते हुए स्कूल को गौरवान्वित किया। जबकि उपविजेता के रूप में जैन कन्या इंटर कॉलेज की बालिकाएं रही। खो-खो प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में देवी उमरा कोर इंटर कॉलेज बनत की छात्राओं ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। यहां भी बलवंती देवी कन्या इंटर कॉलेज की बालिकाएं उपविजेता के रूप में रही। प्रतियोगिता में मोहित मलिक , अरुण कुमार , अंकित तोमर , संजू गुप्ता , पूर्णिमा , शिवानी , रश्मि , नीलम ठाकुर , दिनेश दीनू , संदीप , अरविंद , श्रीपाल , उस्मान , सैफाली आदि का योगदान सराहनीय रहा।
No comments:
Post a Comment