निकटवर्ती गांव लक्ष्मणपुरा में एक मंदिर पर लगभग 4 माह से संत सोमनाथ (62 वर्षीय ) , आश्रम में रह रहा था। आश्रम के संचालक कुंडल धारी संत योगी राकेश नाथ ने आज थाना पहुंचकर 28 अगस्त से लापता साधु बाबा को ढूंढने की तहरीर दी है। आश्रम के संचालक ने बताया कि 8 दिन तक क्षेत्र में लापता साधु की काफी खोजबीन करने पर भी कोई सुराग नहीं लग सका है । आश्रम के संचालक ने बताया लापता साधु बिना वैशाखी के नहीं चल सकते हैं। जिसके बाद आज थाना पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर दी गई है।
झिंझाना 4 सितंबर। 8 दिनों से लापता 62 वर्षीय कुंडल धारी साधू योगी सोमनाथ के लापता होने की सूचना थाना झिंझाना को देकर तलाश करने की गुहार लगाइ हैं
निकटवर्ती गांव लक्ष्मणपुरा में एक मंदिर पर लगभग 4 माह से संत सोमनाथ (62 वर्षीय ) , आश्रम में रह रहा था। आश्रम के संचालक कुंडल धारी संत योगी राकेश नाथ ने आज थाना पहुंचकर 28 अगस्त से लापता साधु बाबा को ढूंढने की तहरीर दी है। आश्रम के संचालक ने बताया कि 8 दिन तक क्षेत्र में लापता साधु की काफी खोजबीन करने पर भी कोई सुराग नहीं लग सका है । आश्रम के संचालक ने बताया लापता साधु बिना वैशाखी के नहीं चल सकते हैं। जिसके बाद आज थाना पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर दी गई है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment