क्षेत्रीय वन रेंजर अधिकारी नरेंद्र कुमार ने आज बुधवार को अपराह्न में गाड़ी वाला चौराहा के इर्द गिर्द स्थित अवैध आरा मशीनों के विरुद्ध अपनी टीम व थाना पुलिस को लेकर अवैध आरा मशीनों के जब्ती करण का अभियान शुरू किया। उनका केंद्र बिंदु गाड़ी वाला चौराहा रहा । जिस पर कैराना रोड , शामली रोड , एवं झिंझाना मार्ग पर स्थित तीन जगह छापामार कार्रवाई की। जिसके चलते उस्मान पुत्र गुलाब सिंह निवासी मोहल्ला तलाई , वकील पुत्र रसीद अहमद निवासी मोहल्ला शेखा मैदान , सफीक पुत्र अब्दुल मजीद , एहसान पुत्र सत्तार निवासी गण कस्बा झिंझाना की अवैध रूप से संचालित चार आरा मशीनों को जेसीबी मशीन से उखाड़ कर अपने कब्जे में ले लिया । अवैध रूप से संचालन हो रही आरा मशीनों के संचालकों में हड़कंप मच गया । जिसके चलते कस्बा चेयरमैन ठेकेदार नौशाद कुरेशी मौके पर पहुंच गए। और उन्होंने वन रेंजर अधिकारी नरेंद्र कुमार की चेतावनी के अनुरूप अवैध रूप से संचालित कर रहे आरा मशीन संचालकों को निजी तौर पर ही मशीनें बंद कर , निजी तौर पर उखाड़ लेने का आश्वासन दिलाते हुए कार्यवाही को स्थगित करा दिया ।
गौरतलब हो कि कस्बे में महबूब एवं वसीम की ही मात्र दो आरा मशीनें वैध रूप से संचालित हो रही है । इसके अलावा अनेक आरा मशीनों का अवैध रूप से संचालन हो रहा है । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बिना लाइसेंस मशीनों का संचालन बंद करने को लेकर वन विभाग ने कई बार चेतावनी दी थी मगर संचालन बंद नहीं हो सका था। चेतावनी दिए जाने के बाद आज अवैध आरा मशीन के संचालकों के विरुद्ध यह बड़ी कार्रवाई कर वन रेंजर अधिकारी नरेंद्र कुमार ने अपनी उपस्थिति से सरकार की मंशा को स्पष्ट कर दिया।
No comments:
Post a Comment