जल की बर्बादी न करो , कूड़ा निर्धारित स्थान पर डालो एवं प्रतिबंधित पन्नी का प्रयोग बंद करो, के 3 सूत्री अभियान को लेकर दो दिवसीय अभियान में कस्बे की शिक्षण संस्थाओं एवं गली मोहल्ला के मुख्य चौराहों पर नुक्कड़ नाटक मंच के माध्यम से कलाकारों ने आम लोगों को समझाया









झिंझाना 12 सितंबर।  जिलाधिकारी  अखिलेश  सिंह  के निर्देशन  एवं अधिशासी अधिकारी योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में बाहर से आए नुक्कड़ नाटक मंच के कलाकारों ने कस्बे के इंटर कॉलेजो एवं राष्ट्रीय शिक्षा सदन कन्या  हाई स्कूल , प्राइमरी पाठशालाओ के अलावा गलियों में मुख्य चौराहों पर नुक्कड़ नाटकों का अलग अलग मंचन कर लोगों को जल बचाओ , इसे फिजूल में बर्बाद न करो , सूखा कूड़ा एवं गीला कूड़ा अपने निर्धारित स्थान पर डालकर स्वच्छता अभियान को अपनाओ , एवं प्रतिबंधित पन्नियां एवं प्लास्टिक के कचरे को नष्ट कर पशुओं के स्वास्थ्य एवं कृषि भूमि की उपज को बाधित होने से बचाओ का संदेश दिया। इनके लाभ और बचाव के तरीकों को समझाया। कस्बे में पहली बार बाहर से आए नुक्कड़ नाटक मंच के कलाकारों ने दो दिवसीय इस अभियान के अंतर्गत बच्चों से लेकर बड़े बूढ़ों को यह नैतिक पाठ पढ़ाया। और  तीन सूत्रीय  इन संदेशों  का जीवन में किस प्रकार और कितना महत्व है यह बात समझाई । गली मोहल्लों में आम आदमी की जुबां पर यह चर्चा हुई । कस्बा चेयरमैन ठेकेदार नौशाद कुरैशी ने एक बयान में कहा कि तीनों संदेशों को आम आदमी को अपनी इच्छा बनाकर अमल करना चाहिए। ताकि खुद का एवं समाज का भला हो सके।
प्रेम चन्द वर्मा

1 comment:

  1. Very good. It's the right medium to create mass awareness in rural areas

    ReplyDelete