झिंझाना 12 सितंबर । इंग्लिश क्विज प्रतियोगिता में टॉपर रहे झिंझाना सेंट आरसी के विजेता छात्र-छात्राओं को आज प्रार्थना सभा में सम्मानित कर हौसला अफजाई की गई



     गौरतलब हो कि सीबीएसई बोर्ड के हब आफ लर्निंग ग्रुप ऑफ शामली के तत्वाधान में 11 सितंबर को इंग्लिश क्विज कंपटीशन रखा गया था । जो शामली के रॉयल पब्लिक स्कूल में सम्पन्न हुआ था। जिसमें जनपद के 6 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया था। कंपटीशन में झिंझाना स्थित सेंट आरसी की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल को गौरवान्वित किया था। आज ब्रहस्पतिवार को स्कूल के प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार ने कंपटीशन ने प्रतिभाग करने वाले अक्षित , कुमारी पूजा , कुमारी प्राची , उत्तम , समरा अली एवं विशेष मलिक को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सभी बच्चों ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच विजेता छात्र-छात्राओं की हौसला अफजाई की।
प्रेम चन्द वर्मा

No comments:

Post a Comment