झिंझाना 12 सितंबर। गणेश चतुर्थी पर पधारे भगवान गणेश जी का आज बृहस्पतिवार को भाव पूर्वक विसर्जन किया गया





 
     श्री राम श्याम दुर्गा मंदिर में गणेश सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित दस दिवसीय गणेशोत्सव आज पूर्ण हुआ। जिसके उपरांत भक्तों ने गणेश भगवान की पूजा अर्चना कर उनके विसर्जन को मंदिर से एक शोभायात्रा निकाली। भगवान गणेश पूजा में एसडीएम ऊन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए ।कार्यकर्ताओं ने उनका माल्यार्पण कर उन्हें एक स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । इस अवसर पर व्यापारी नेता  आशीष मित्तल , हितकर मित्तल एवं जितेंद्र , विनोद रुहेला , बजरंग दल के हिमांशु शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित हुए। दस दिवसीय गणेश उत्सव में आलोक शर्मा,शिवम रुहेला,मयंक नामदेव ,शशांक गोयल,अनमोल गोयल ,आयुष कौशिक ,शिवम मित्तल, हर्षित भटनागर , प्रतीक भटनागर ,ऋषभ बंसल , प्रदुमन शर्मा , कुणाल धीमान ,आकाश गर्ग का सहयोग सराहनीय रहा । शोभायात्रा में युवा टीम  ढोल ढ़पड़ो की थाप पर नृत्य करते हुए आगे बढ़ती रही। मुख्य बाजार में शोभा यात्रा का कई जगह स्वागत किया गया।
प्रेम चन्द वर्मा

No comments:

Post a Comment