नगर पालिका परिषद की बंजर भूमि को ईओ ने राजस्व विभाग की टीम और पुलिस बल के साथ मिलकर पैमाईश कराने के बाद बंजर भूमि को कब्जा मुक्त कराया। इस दौरान टीम को हल्के विरोध का सामना भी करना पड़ा

कांधला

नगर पालिका परिषद की एक बीघा बंजर भूमि कस्बे के रेलवे मंडी के निकट स्थित
है। आरोप है कि उक्त भूमि पर रेलवे मंडी के हीं कई लोगों ने अवैध
कब्जा कर रखा है। नगर पालिका के द्वारा बार-बार नोटिस देने के बाद भी दबंग उक्त
भूमि को कब्जा मुक्त नहीं कर रहे थे। सोमवार को ईओ राजबली यादव ने राजस्व
निरीक्षक सोहनपाल, लेखपाल सुरेंद्र दत्त शर्मा, लेखपाल लवकेश, नगर पालिका के
मुख्य लिपिक मोहम्मद अकरम और भारी पुलिस बल के साथ बंजर भूमि की पैमाईश
कर भूमि को कब्जा मुक्त कराया। इस दौरान टीम को हल्के विरोध का भी सामना करना
पड़ा। मामले में ईओ राजबली यादव का कहना है कि बंजर भूमि को कब्जा मुक्त
करा दिया गया है। दोबारा कब्जा करने पर कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त
कार्रवाई अमल में लाई जायेंगी।

No comments:

Post a Comment