कांधला
पीड़ित चेयरमैन के भाई ने थाने पर
तहरीर देकर कार्रवाई की मांग करने के साथ अपनी सुरक्षा की मांग की है।
कस्बे के मोहल्ला शेखजादगान निवासी अजय उर्फ फौजी ने चार वर्ष पूर्व अपने
कई साथियों के साथ मिलकर अपनी सगी भतीजी का अपहरण कर दुष्कर्म किया था।
पीड़िता के पिता ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने
युवती को बरामद कर आरोपियों को जेल भेज दिया था। आरोपी तभी से जेल में
बंद है। दो दिन पूर्व जनपद मुजफ्फरनगर के मोहल्ला खालापार निवासी सलीम पुत्र
बशीर ने नगर पालिका परिषद के पते पर एक पत्र चेयरमैन हाजी वाजिद हसन के नाम
भेजा। पत्र भेजने वाले ने पत्र में लिखा है कि उसका भाई जिला कारागार में बंद
है। उसके भाई की बैरक में हीं कांधला निवासी अजय उर्फ फौजी भी बंद
है। वह कई दिन पूर्व अपने भाई की मिलाई करने के लिए जिला कारागार गया था।
जहां पर अजय उर्फ फौजी ने उसे बताया कि वह 17 तारिख के बाद जेल से छूट
जायेंगा। उसने जेल से छूटने के बाद चेयरमैन हाजी वाजिद हसन के भाई
हाजी जावेद हसन की हत्या करने की कसम खा रखी है। पत्र भेजने वाले व्यक्ति ने
पत्र में चेयरमैन को अपने भाई को बाहर भेजने की बात कहीं है। पीड़ित
हाजी जावेद हसन ने सोमवार को थाने पर तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ
कार्रवाई और अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। मामले में सीओ
कैराना राजेश कुमार तिवारी का कहना है कि पीड़ित की तहरीर मिली है।
मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेंगी।
पीड़ित चेयरमैन के भाई ने थाने पर
तहरीर देकर कार्रवाई की मांग करने के साथ अपनी सुरक्षा की मांग की है।
कस्बे के मोहल्ला शेखजादगान निवासी अजय उर्फ फौजी ने चार वर्ष पूर्व अपने
कई साथियों के साथ मिलकर अपनी सगी भतीजी का अपहरण कर दुष्कर्म किया था।
पीड़िता के पिता ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने
युवती को बरामद कर आरोपियों को जेल भेज दिया था। आरोपी तभी से जेल में
बंद है। दो दिन पूर्व जनपद मुजफ्फरनगर के मोहल्ला खालापार निवासी सलीम पुत्र
बशीर ने नगर पालिका परिषद के पते पर एक पत्र चेयरमैन हाजी वाजिद हसन के नाम
भेजा। पत्र भेजने वाले ने पत्र में लिखा है कि उसका भाई जिला कारागार में बंद
है। उसके भाई की बैरक में हीं कांधला निवासी अजय उर्फ फौजी भी बंद
है। वह कई दिन पूर्व अपने भाई की मिलाई करने के लिए जिला कारागार गया था।
जहां पर अजय उर्फ फौजी ने उसे बताया कि वह 17 तारिख के बाद जेल से छूट
जायेंगा। उसने जेल से छूटने के बाद चेयरमैन हाजी वाजिद हसन के भाई
हाजी जावेद हसन की हत्या करने की कसम खा रखी है। पत्र भेजने वाले व्यक्ति ने
पत्र में चेयरमैन को अपने भाई को बाहर भेजने की बात कहीं है। पीड़ित
हाजी जावेद हसन ने सोमवार को थाने पर तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ
कार्रवाई और अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। मामले में सीओ
कैराना राजेश कुमार तिवारी का कहना है कि पीड़ित की तहरीर मिली है।
मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेंगी।
No comments:
Post a Comment