कांधला ब्लाक पर रालोद छात्रसभा का जमकर हंगामा प्रदर्शन









आज रालोद छात्रसभा के जिला महासचिव *राजन जावला* के नेतृत्व मे दर्जनों छात्रो ने जमकर धरना प्रदर्शन किया।
रालोद नेता राजन जावला ने बीडीओ(BDO) को ज्ञापन देते हुए कहा कि कांधला ब्लांक के गांवो से आवारा पशुओ को पकडा जाये, जिससे किसानो की फसलो को नुकसान होता है। और ब्लांक की समस्त गौशालाओं मे डॉक्टरों की डयूटी लगायी जाये
अगर हमारी मांगे 7 दिन मे पूरी नही होती है तो रालोद सभा जिला महासचिव राजन जावला के नेतृत्व मे ब्लॉक मे आवारा पशुओं को भर देगे।
इस दौरान शिवम, मोहित, दीपक, शुभम, विनित, बंटी, सागर, आदिल, हिमांशु, मनीष, प्रवेश, शुभम जावला आदि मौजूद रहे!

No comments:

Post a Comment