उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन द्वारा चलाए गए एक दिवसीय अभियान के अंतर्गत रविवार को उपखंड अधिकारी रवि कुमार के नेतृत्व में 142 बकाये दारो के विधुत कनेक्शन काटकर उन्हें बिल जमा करने की चेतावनी दी गई

झिंझाना 25 अगस्त।  ।

        विधुत उपखण्ड अधिकारी रवि कुमार सिंह , के नेतृत्व में  अवर अभियंता  कुमार संजीव सौरव , शाहिद हसन , रोहित वर्मा , एवं टीम ने उच्चाधिकारियों के निर्देशन पर  गांव  राजापुर , जमालपुर , बीबीपुर , के साथ कस्बा झिंझाना में विद्युत बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाते हुए  पूरे उपखंड में 142 बकायेदारों के विधुत कनेक्शन काटकर उन्हें चेतावनी दी है । उपखंड अधिकारी ने बताया कि   लगभग 40 - 50 हजार से अधिक के 7 बकायदार विद्युत उपभोक्ताओं के  मीटर को भी आज उतारा गया हैं। औऱ इन उपभोक्ताओं को शीघ्र ही उनके द्वारा विद्युत बिल जमा न करने पर आरसी जारी करने की चेतावनी भी दे दी गई है। उपखंड अधिकारी ने बताया  विद्युत कनेक्शन काटे गए उपभोक्ताओं की निगरानी रखी जाएगी । ताकि वह  अवैध कनेक्शन जोड़कर विद्युत आपूर्ति न कर लें।  यदि ऐसा पाया गया तो उनके विरुद्ध विधुत चोरी की रिपोर्ट भी दर्ज कर डबल कानूनी कार्रवाई करने के लिए विभाग को मजबूर होना पड़ेगा । उपखंड अधिकारी के अनुसार  लगभग 55 लाख रुपए की बकाया राशि के चलते इन 142 विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन को काटा गया है । जिनपर 54 लाख 55 हजार की धनराशि बकाया थी । उपखंड अधिकारी रवि  कुमार सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता शाहिद हसन रोहित वर्मा , कुमार संजीव सौरव ने पुलिस बल को साथ लेकर कनेक्शन काटकर कुछ बकायेदारों के  मीटर भी उतरे गए है। उपखंड में लगभग 7 टीमों के माध्यम से आज 142  उपभोक्ताओं पर  जबरदस्त कार्यवाही कर  चेतावनी दी गई है। टीमो में विजय कुमार , राहुल चौरसिया , सूरज वर्मा ,प्रदीप , रमेश चंद , सुधीर , सुशील कुमार शर्मा , नितिन , बंटी प्रजापति , बिलाल अहम्द , आरिफ , सोमपाल , सोनू व इस्लाम सहित आदि  कर्मचारी गण मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment