झिंझाना 25 अगस्त। ।
विधुत उपखण्ड अधिकारी रवि कुमार सिंह , के नेतृत्व में अवर अभियंता कुमार संजीव सौरव , शाहिद हसन , रोहित वर्मा , एवं टीम ने उच्चाधिकारियों के निर्देशन पर गांव राजापुर , जमालपुर , बीबीपुर , के साथ कस्बा झिंझाना में विद्युत बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाते हुए पूरे उपखंड में 142 बकायेदारों के विधुत कनेक्शन काटकर उन्हें चेतावनी दी है । उपखंड अधिकारी ने बताया कि लगभग 40 - 50 हजार से अधिक के 7 बकायदार विद्युत उपभोक्ताओं के मीटर को भी आज उतारा गया हैं। औऱ इन उपभोक्ताओं को शीघ्र ही उनके द्वारा विद्युत बिल जमा न करने पर आरसी जारी करने की चेतावनी भी दे दी गई है। उपखंड अधिकारी ने बताया विद्युत कनेक्शन काटे गए उपभोक्ताओं की निगरानी रखी जाएगी । ताकि वह अवैध कनेक्शन जोड़कर विद्युत आपूर्ति न कर लें। यदि ऐसा पाया गया तो उनके विरुद्ध विधुत चोरी की रिपोर्ट भी दर्ज कर डबल कानूनी कार्रवाई करने के लिए विभाग को मजबूर होना पड़ेगा । उपखंड अधिकारी के अनुसार लगभग 55 लाख रुपए की बकाया राशि के चलते इन 142 विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन को काटा गया है । जिनपर 54 लाख 55 हजार की धनराशि बकाया थी । उपखंड अधिकारी रवि कुमार सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता शाहिद हसन रोहित वर्मा , कुमार संजीव सौरव ने पुलिस बल को साथ लेकर कनेक्शन काटकर कुछ बकायेदारों के मीटर भी उतरे गए है। उपखंड में लगभग 7 टीमों के माध्यम से आज 142 उपभोक्ताओं पर जबरदस्त कार्यवाही कर चेतावनी दी गई है। टीमो में विजय कुमार , राहुल चौरसिया , सूरज वर्मा ,प्रदीप , रमेश चंद , सुधीर , सुशील कुमार शर्मा , नितिन , बंटी प्रजापति , बिलाल अहम्द , आरिफ , सोमपाल , सोनू व इस्लाम सहित आदि कर्मचारी गण मौजूद रहे ।
विधुत उपखण्ड अधिकारी रवि कुमार सिंह , के नेतृत्व में अवर अभियंता कुमार संजीव सौरव , शाहिद हसन , रोहित वर्मा , एवं टीम ने उच्चाधिकारियों के निर्देशन पर गांव राजापुर , जमालपुर , बीबीपुर , के साथ कस्बा झिंझाना में विद्युत बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाते हुए पूरे उपखंड में 142 बकायेदारों के विधुत कनेक्शन काटकर उन्हें चेतावनी दी है । उपखंड अधिकारी ने बताया कि लगभग 40 - 50 हजार से अधिक के 7 बकायदार विद्युत उपभोक्ताओं के मीटर को भी आज उतारा गया हैं। औऱ इन उपभोक्ताओं को शीघ्र ही उनके द्वारा विद्युत बिल जमा न करने पर आरसी जारी करने की चेतावनी भी दे दी गई है। उपखंड अधिकारी ने बताया विद्युत कनेक्शन काटे गए उपभोक्ताओं की निगरानी रखी जाएगी । ताकि वह अवैध कनेक्शन जोड़कर विद्युत आपूर्ति न कर लें। यदि ऐसा पाया गया तो उनके विरुद्ध विधुत चोरी की रिपोर्ट भी दर्ज कर डबल कानूनी कार्रवाई करने के लिए विभाग को मजबूर होना पड़ेगा । उपखंड अधिकारी के अनुसार लगभग 55 लाख रुपए की बकाया राशि के चलते इन 142 विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन को काटा गया है । जिनपर 54 लाख 55 हजार की धनराशि बकाया थी । उपखंड अधिकारी रवि कुमार सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता शाहिद हसन रोहित वर्मा , कुमार संजीव सौरव ने पुलिस बल को साथ लेकर कनेक्शन काटकर कुछ बकायेदारों के मीटर भी उतरे गए है। उपखंड में लगभग 7 टीमों के माध्यम से आज 142 उपभोक्ताओं पर जबरदस्त कार्यवाही कर चेतावनी दी गई है। टीमो में विजय कुमार , राहुल चौरसिया , सूरज वर्मा ,प्रदीप , रमेश चंद , सुधीर , सुशील कुमार शर्मा , नितिन , बंटी प्रजापति , बिलाल अहम्द , आरिफ , सोमपाल , सोनू व इस्लाम सहित आदि कर्मचारी गण मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment