झिंझाना 25 अगस्त । ।
आज ऊन रोड पर स्थित बलवंती देवी कन्या इंटर कॉलेज में स्कूल प्रबंधको एवं अभिभावकों की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें वित्तविहीन विद्यालय संघ उत्तर प्रदेश के सचिव रामपाल जांगडा एवं सैकड़ों अभिभावक मौजूद रहे । गौरतलब है कि परिवहन विभाग की सूचना के अनुसार निजी स्कूल प्रबंधकों द्वारा बच्चों को स्कूल लाने ले जाने के लिए रखी गई ट्रांसपोर्ट व्यवस्था पर सख्ती के चलते प्रत्येक बालक को स्कूल लाने ले जाने का किराया लगभग 15 सौ - 2 हजार बताया जाने पर अभिभावकों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त हो रहा है । नई परिवहन नीति को लेकर निजी स्कूल प्रबंधकों का कहना है कि जिसके चलते प्रत्येक बच्चे पर 15 सौ - से ₹2 हजार तक का खर्च बैठता है । जिसको देने में अभिभावक समर्थ नहीं हो सकता हैं और स्कूल प्रबंधन इस व्यवस्था को सुचारू नहीं चला सकता हैं जिसके चलते उसने अभिभावकों को 28 अगस्त के बाद निजी तौर पर बच्चे को स्कूल लाने ले जाने की जिम्मेदारी संभालने का निर्देश करते हुए परिवहन व्यवस्था बंद करने की सूचना दी है। इसी के मद्देनजर आज बलवंती देवी कन्या इंटर कॉलेज में इंद्रपाल सिंह तोमर की अध्यक्षता में स्कूल प्रबंध समिति एवं अभिभावकों की बैठक का आयोजन हुआ । जिसमें अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधकों पर वर्ष के बीच में बस व्यवस्था को स्थगित किए जाने पर कड़ा रोष व्यक्त किया । इसके अलावा जिला स्तर पर परिवहन समिति का विरोध भी किया गया। अभिभावक संघ मे मा श्रवण जैनपुर, राजेन्द्र, नेत्रपाल, प्रहलाद हरेन्द्र,कुलविनदर,सुनील ऊन, विनोद आदि ने वसभागार में ठक विचार रखते हुए जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन को शैशन के बीच में अभिभावकों की सहूलियत के लिए नरमी दिखाने की अपील की गई। सभागार में कई स्कूलों के प्रबंध समिति के लोग भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन वित्तविहीन विद्यालय संघ उत्तर प्रदेश सचिव रामपाल जांगड़ा ने किया । इस अवसर पर सत्येंद्र मुखिया , चंद्रपाल गागोर , सतवीर मलिक कुडाना , कंवरपाल गागोर , चौधरी जसवीर सिंह जमालपुर , देवेंद्र राणा आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।: इसके अलावा जिला स्तर पर परिवहन समिति का विरोध भी किया गया।अभिभावक संघ मे मा0श्रवण जैनपुर, राजेन्द्र, नेत्रपाल, प्रहलाद हरेन्द्र,कुलविनदर,सुनील ऊन, विनोद आदि उपस्थित थे।
आज ऊन रोड पर स्थित बलवंती देवी कन्या इंटर कॉलेज में स्कूल प्रबंधको एवं अभिभावकों की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें वित्तविहीन विद्यालय संघ उत्तर प्रदेश के सचिव रामपाल जांगडा एवं सैकड़ों अभिभावक मौजूद रहे । गौरतलब है कि परिवहन विभाग की सूचना के अनुसार निजी स्कूल प्रबंधकों द्वारा बच्चों को स्कूल लाने ले जाने के लिए रखी गई ट्रांसपोर्ट व्यवस्था पर सख्ती के चलते प्रत्येक बालक को स्कूल लाने ले जाने का किराया लगभग 15 सौ - 2 हजार बताया जाने पर अभिभावकों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त हो रहा है । नई परिवहन नीति को लेकर निजी स्कूल प्रबंधकों का कहना है कि जिसके चलते प्रत्येक बच्चे पर 15 सौ - से ₹2 हजार तक का खर्च बैठता है । जिसको देने में अभिभावक समर्थ नहीं हो सकता हैं और स्कूल प्रबंधन इस व्यवस्था को सुचारू नहीं चला सकता हैं जिसके चलते उसने अभिभावकों को 28 अगस्त के बाद निजी तौर पर बच्चे को स्कूल लाने ले जाने की जिम्मेदारी संभालने का निर्देश करते हुए परिवहन व्यवस्था बंद करने की सूचना दी है। इसी के मद्देनजर आज बलवंती देवी कन्या इंटर कॉलेज में इंद्रपाल सिंह तोमर की अध्यक्षता में स्कूल प्रबंध समिति एवं अभिभावकों की बैठक का आयोजन हुआ । जिसमें अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधकों पर वर्ष के बीच में बस व्यवस्था को स्थगित किए जाने पर कड़ा रोष व्यक्त किया । इसके अलावा जिला स्तर पर परिवहन समिति का विरोध भी किया गया। अभिभावक संघ मे मा श्रवण जैनपुर, राजेन्द्र, नेत्रपाल, प्रहलाद हरेन्द्र,कुलविनदर,सुनील ऊन, विनोद आदि ने वसभागार में ठक विचार रखते हुए जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन को शैशन के बीच में अभिभावकों की सहूलियत के लिए नरमी दिखाने की अपील की गई। सभागार में कई स्कूलों के प्रबंध समिति के लोग भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन वित्तविहीन विद्यालय संघ उत्तर प्रदेश सचिव रामपाल जांगड़ा ने किया । इस अवसर पर सत्येंद्र मुखिया , चंद्रपाल गागोर , सतवीर मलिक कुडाना , कंवरपाल गागोर , चौधरी जसवीर सिंह जमालपुर , देवेंद्र राणा आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।: इसके अलावा जिला स्तर पर परिवहन समिति का विरोध भी किया गया।अभिभावक संघ मे मा0श्रवण जैनपुर, राजेन्द्र, नेत्रपाल, प्रहलाद हरेन्द्र,कुलविनदर,सुनील ऊन, विनोद आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment