दो दिनों से रूक-रूक कर हो रहीं बारिश के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के चलते क्षेत्र के गांव डांगरौल में मकान की छत गिरने से मकान में खड़ी कार क्षतिग्रस्त हो गई

कांधला
*रिपोर्ट ज़हीर आरजू कांधला

जिससे पीड़ित का लाखों रूपये का नुकसान हो गया।
दो दिनों से रूक-रूक कर हो रहीं बारिश के चलते कस्बे व ग्रामीण क्षेत्र
के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के चलते
कस्बे की नगर पालिका परिषद कार्यालय में पानी भर गया। पूरा कार्यालय तालाब में
तब्दील हो गया। वहीं खंड विकास कार्यालय में बारिश का पानी भर गया।
जिससे खंड विकास कार्यालय के कर्मचारियों को भी परेशानी का सामना करना
पड़ रहा है। बारिश के चलते क्षेत्र के गांव डांगरौल निवासी किसान अंकित
व अशोक दोनों सगे भाई है। दोनों भाई एक हीं मकान में रहते है।
रविवार की सुबह बारिश में मकान की छत गिर गई। मकान की छत गिरने से
मकान में खड़ी कार सहित घर का अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गया। मकान की छत
गिरने से हुई धमाके की आवाज सुनकर मोहल्ले के दर्जनों लोग मौके पर आ
गए। छत गिरने से पीड़ित का लगभग दो लाख रूपये का नुकसान हो गया। रालोद
नेता राजन जावला ने मामले की सूचना लेखपाल को दी। लेखपाल ने मौके पर
पहुंचकर पीड़ित के नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट एसडीएम शामली को
भेज दी है।
------
फोटो परिचय-बारिश में मकान की छत गिरने से छत के नीचे दबी कार।

No comments:

Post a Comment