ग्राम विकास बैंक झिंझाना को मिला नया नेतृत्व, सतेंद्र मलेंडी बने अध्यक्ष

झिंझाना (शामली)। ग्राम विकास बैंक झिंझाना के अध्यक्ष पद पर राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशी सतेंद्र मलेंडी के निर्विरोध निर्वाचित होने से क्षेत्र में उत्साह का माहौल बन गया। जैसे ही उनके निर्विरोध चुने जाने की घोषणा हुई, समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीण क्षेत्र में इस परिणाम को रालोद के लिए एक महत्वपूर्ण राजनीतिक सफलता के रूप में देखा जा रहा है।

निर्वाचन उपरांत शुक्रवार दोपहर इसरार राणा के आवास पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष सतेंद्र मलेंडी का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में अनवार चौधरी (गुजरपुर), ऋषिराज (पूर्व जिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय लोक दल), हरेंद्र ताना (पूर्व जिला पंचायत सदस्य), आशुतोष पवार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने सतेंद्र मलेंडी को अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई देते हुए उनके सफल और जनहितकारी कार्यकाल की कामना की।

समारोह में इसरार राणा, याकूब राणा, शाहदीन राणा, नसीम, इकराम अंसारी, शादाब, पूर्व सभासद सरफराज सहित कस्बे के कई सम्मानित नागरिकों ने शिरकत की। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष सतेंद्र मलेंडी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे ग्राम विकास बैंक के माध्यम से किसानों, मजदूरों और ग्रामीणों के हित में पूरी ईमानदारी, पारदर्शिता और समर्पण के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बैंक की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे—यही उनकी प्राथमिकता रहेगी।

ग्रामीण विकास से जुड़े इस नेतृत्व परिवर्तन को क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

“समझो भारत” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए
झिंझाना, जिला शामली (उ.प्र.) से
पत्रकार शाकिर अली की खास रिपोर्ट

#samjhobharat
📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
✉️ samjhobharat@gmail.com

No comments:

Post a Comment