जिलाधिकारी जसजीत कौर को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 25 जनवरी 2026 को को नेशनल वोटर्स डे पर राष्ट्रीय पुरस्कार मा० राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया जायेगा।

 


जिलाधिकारी जसजीत कौर को एसआईआर के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य के फलस्वरुप भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 25 जनवरी 2026 को को नेशनल वोटर्स डे पर महामहिम राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया जाएगा राष्ट्रीय पुरस्कार*


बिजनौर 23 जनवरी,2026:- जिलाधिकारी जसजीत कौर को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 25 जनवरी 2026 को को नेशनल वोटर्स डे पर राष्ट्रीय पुरस्कार मा० राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर दिये गये निर्देशों का समयपूर्वक एवं गंभीरतापूर्वक अनुपालन कराने के लिये ये पुरस्कार ट्रेनिंग कैपेसिटि बिल्डिंग श्रेणी में बी०एल०ओ स्तर तक बहु-स्तरीय प्रशिक्षण, निरन्तर माईक्रो प्लानिंग, बी०एल०ओ० के कार्य की दैनिक मॉनिटरिंग एवं मार्गदर्शन के लिये दिया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा राजनैतिक दलों तथा विभिन्न विभागों को भी समय-समय पर प्रशिक्षण में जोड़ने का प्रयास किया गया, जिसके परिणामस्वरूप यह पुरस्कार एक टीम के रूप में कार्य करने पर प्राप्त हुआ है।

SAMJHO BHARAT 
Nitin Chauhan -7017912134

No comments:

Post a Comment