बिडौली/झिंझाना (शामली)। शुक्रवार तड़के हुई हल्की बारिश और तेज हवा ने बिडौली–झिंझाना क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित कर दिया। मौसम के अचानक बदले मिजाज के चलते एचटी लाइन में फॉल्ट आ गया, जिससे दर्जनों गांवों की विद्युत आपूर्ति लगभग 12 घंटे तक बाधित रही और ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।
विद्युत उपकेंद्र केरटू से जुड़े आमवाली, अहमदगढ़, बिडौली सादात, झीमरान बिडौली, सिंगरा, ओदरी सहित आसपास के कई गांवों में शुक्रवार सुबह से ही बिजली गुल हो गई थी। आपूर्ति दोपहर करीब 3 बजे तक भी बहाल नहीं हो सकी, जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित रहा।
बिजली न होने के कारण विद्युत उपकरणों पर निर्भर कामकाज ठप हो गया। चारा काटने की मशीनें बंद रहीं, मोबाइल चार्जिंग और पीने के पानी की व्यवस्था में भी ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। गर्मी और उमस के बीच बिजली कटौती ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी।क्षेत्र के लाइनमैन के अनुसार, तेज हवा और बारिश के कारण एचटी लाइन में फॉल्ट आया है। मरम्मत कार्य जारी है और आपूर्ति बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। खबर लिखे जाने तक कई गांवों में बिजली पूरी तरह सुचारू नहीं हो पाई थी।
ग्रामीणों ने विभाग से मांग की है कि मानसून को देखते हुए लाइनों की समय रहते जांच और रखरखाव कराया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की लंबी कटौती से बचा जा सके।
“समझो भारत” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए
बिडौली/झिंझाना, जिला शामली (उ.प्र.) से
पत्रकार शाकिर अली की खास रिपोर्ट
#samjhobharat
📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
✉️ samjhobharat@gmail.com
No comments:
Post a Comment