अपर जिलाधिकारी वि/रा वान्या सिंह के अध्यक्षता में आपदा मित्र प्रशिक्षण के लिए लखनऊ रवाना किए गए।

 


बिजनौर 15 जनवरी, 2026:- अपर जिलाधिकारी वि/रा वान्या सिंह के अध्यक्षता में आपदा मित्र प्रशिक्षण के लिए लखनऊ रवाना किए गए।

अपर जिलाधिकारी वि/रा वान्या सिंह जिले में युवा आपदा मित्र योजना के तहत द्वितीय चरण में 50 स्वयंसेवक आपदा का सामना करने में सक्षम बनेंगे। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद आपदा मित्र जिले में फस्र्ट रिस्पांडर के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे। आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग ने एनसीसी, एनएसएस व एनजीओ में से इन स्वयंसेवकों का चयन किया है। इन सभी को 12 दिन के प्रशिक्षण के लिए एसडीआरएफ लखनऊ भेजा जा रहा है।


केंद्र सरकार की तरफ से सामुदायिक जागरूकता से आपदाओं के समय होने वाले नुकसान को कम करने लिए इस योजना को लागू किया जा रहा है। आपदा मोचक निधि से आपदा मित्र परियोजना संचालित की जाएगी। जिला आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया, कि प्रथम चरण में प्रशिक्षण को 50 आपदा मित्र गुरुवार सुबह एसडीआरएफ लखनऊ भेजे जा रहे हैं। 16 जनवरी से इनका 12 दिवसीय प्रशिक्षण होगा।



 राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के दिशा निर्देशों पर इन स्वयंसेवकों को आपदा प्रबंधन, आपदा पूर्व तैयारी, भूकंप सुरक्षा, खोज एवं बचाव, अग्नि सुरक्षा, बरसात के मौसम में बाढ़, आकाशीय बिजली, सीपीआर आदि का निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद इन्हें आपातकालीन किट उपलब्ध कराई जाएंगी, जिनका उपयोग आपदा के समय किया जा सके, जिसमें फस्र्ट एड किट, लाइफ जैकेट, टार्च, सुरक्षा हेलमेट, लाइटर, बहु उपयोगी रस्सी, कटर, सीटी आदि दिया जाएगा।

इस अवसर पर उप जिला मजिस्ट्रेट/ जिला सूचना अधिकारी हर्ष चावला, जिला आपदा विशेषज्ञ प्रशान्त श्रीवास्तव सहित आपदा प्रबंधन की समस्त टीम साथ रही ।


SAMJHO BHARAT 
Nitin Chauhan -7017912134

No comments:

Post a Comment