बिजनौर 15 जनवरी, 2025 :- सेना दिवस के अवसर पर जेवीएस रिसॉर्ट्स, चक्कर रोड, बिजनौर में आयोजित समारोह अत्यंत गरिमामयी वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय सांसद श्री चंदन चौहान तथा विशिष्ट अतिथि मेजर जनरल अजीत सिंह गहलोत (से.नि.) उपस्थित रहे। समारोह में जिलाधिकारी (डीएम) बिजनौर ने भी सहभागिता कर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं वक्ताओं ने प्रेरणादायी उद्बोधन देते हुए देश की सुरक्षा में सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों के योगदान, उनके शौर्य, बलिदान और अनुशासन को नमन किया तथा युवाओं से राष्ट्रभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा को जीवन का मूल मंत्र बनाने का आह्वान किया।
समारोह के दौरान गुरुकुल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, हरचंदपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति नृत्य तथा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ विषय पर आधारित नाट्य प्रस्तुति (स्किट) ने उपस्थित जनसमूह को भाव-विभोर कर दिया। बच्चों की प्रस्तुति को सभी अतिथियों ने सराहना प्रदान की।
समारोह के सम्मान कार्यक्रम में वीर नारियों एवं शौर्य पुरस्कार विजेताओं (Gallantry Award Winners) को माननीय सांसद श्री चंदन चौहान, मेजर जनरल अजीत सिंह गहलोत (से.नि.) तथा जिलाधिकारी बिजनौर द्वारा सम्मानित/फेलिसिटेट किया गया। सम्मान पाकर वीर नारियों एवं पुरस्कार विजेताओं में गर्व एवं भावुकता का वातावरण देखने को मिला।
आयोजकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले प्रशासन, पूर्व सैनिक संगठनों, विद्यार्थियों तथा सभी उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन ‘जय हिंद, जय भारत’ के उद्घोष के साथ हुआ।
Nitin Chauhan -7017912134







No comments:
Post a Comment