जनपद के ऊंचा गांव में 233.45 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन नई पीएसी वाहिनी के आवासीय एवं अनावासीय भवनों का सोमवार को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। यह परियोजना जिले की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली। संबंधित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि परियोजना का कार्य 16 अगस्त 2024 से प्रारंभ हुआ है तथा इसे 15 अगस्त 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित है। जिलाधिकारी ने टाइप-5 बिल्डिंग, बी-2 बिल्डिंग तथा बैरक-300 भवनों का निरीक्षण किया और साथ ही निर्माण स्थल पर स्थापित मटेरियल लैब का भी अवलोकन किया।
सबसे पहले कॉन्फ्रेंस हॉल में प्रोजेक्ट मैनेजर सूबेदार सिंह यादव द्वारा 3D मॉडल के माध्यम से साइट प्लान एवं अब तक हुई प्रगति की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने विभिन्न भवनों में जाकर निर्माण कार्य की गुणवत्ता को परखा, जो संतोषजनक पाई गई। मटेरियल लैब में उपयोग हो रहे निर्माण सामग्री की गुणवत्ता भी जांची गई, जिसे मानकों के अनुरूप बताया गया।इसके बाद मीटिंग हॉल में साइट बुक का निरीक्षण किया गया, जहां पाई गई कमियों को दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए और सभी कार्य समयसीमा के भीतर पूर्ण किए जाएं। साथ ही उन्होंने बिल्डिंग टेस्ट रिपोर्ट, मटेरियल रिपोर्ट एवं थर्ड पार्टी जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।
निरीक्षण के अवसर पर पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, अधिशासी अभियंता (पीडब्ल्यूडी) शामली राजकुमार, कार्यदायी संस्था निर्माण खंड (भवन) सहारनपुर के सहायक अभियंता सुनील कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए
शामली, उत्तर प्रदेश से
पत्रकार सुरेन्द्र सिंह निर्वाल की खास रिपोर्ट
#samjhobharat
📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
✉️ samjhobharat@gmail.com
No comments:
Post a Comment