झिंझाना/बिडौली (शामली)।तहसील ऊन क्षेत्र में संचालित गौवंश आश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए उप जिलाधिकारी ऊन ने व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम मुण्डेट, रंगाना, खेडीखुशनाम, दथैड़ा तथा करबा ऊन स्थित गौवंश आश्रय स्थलों का दौरा कर वहां मौजूद सुविधाओं की बारीकी से समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने गौवंशों के रखरखाव, साफ-सफाई, चारा-पानी की उपलब्धता, चिकित्सा व्यवस्था और ठंड से बचाव के इंतजामों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी आश्रय स्थलों में गौवंशों को समय से पर्याप्त मात्रा में हरा एवं सूखा चारा उपलब्ध कराया जाए, साथ ही स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था में कोई कमी न रहने पाए। सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए एसडीएम ने कहा कि गौवंशों को ठंड से बचाने के लिए आश्रय स्थलों में पुख्ता इंतजाम किए जाएं। उन्होंने चेताया कि लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों पर पाई गई कमियों को लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और संबंधित कर्मचारियों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए। इसके साथ ही एसडीएम ने यह भी निर्देशित किया कि बीमार गौवंशों का समय रहते उपचार सुनिश्चित किया जाए और पशु चिकित्सकों की नियमित उपस्थिति बनी रहे। उन्होंने कहा कि गौवंश आश्रय स्थलों का नियमित निरीक्षण किया जाएगा, ताकि व्यवस्थाएं सुचारु रूप से संचालित होती रहें और किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो।निरीक्षण के समय ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि एवं संबंधित विभागों के कर्मचारी भी मौजूद रहे।
“समझो भारत” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए
बिडौली/झिंझाना, जिला शामली (उ.प्र.) से
पत्रकार: शाकिर अली
📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
✉️ samjhobharat@gmail.com
#samjhobharat
No comments:
Post a Comment