कैराना। स्वदेशी की राह पकड़ो, देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त करो—इसी संदेश के साथ रविवार को नगर के जुड़वा कुआं बाजार में भारतीय जनता पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा ज़ोरदार स्वदेशी जन जागरण अभियान चलाया गया। इस मौके पर व्यापारियों, उपभोक्ताओं और समाजसेवियों की भारी भीड़ जुटी और सभी ने स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का नेतृत्व जिला सह संयोजक विनय वालिया ने किया। उन्होंने बाजार में मौजूद व्यापारियों व ग्राहकों से संवाद करते हुए कहा कि स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग केवल आर्थिक दृष्टि से ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय आत्मनिर्भरता और गौरव से भी जुड़ा हुआ है। उन्होंने जोर देकर कहा कि विदेशी उत्पादों के मोह को त्यागकर यदि हर भारतीय स्वदेशी अपनाए तो न सिर्फ़ छोटे-छोटे कारीगरों और उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा बल्कि देश की अर्थव्यवस्था भी आत्मनिर्भर बनेगी।
अभियान के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने आगे बढ़कर स्वदेशी उत्पाद अपनाने की शपथ-पत्र पर अपने हस्ताक्षर किए। इस दौरान बाजार में उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला और ‘स्वदेशी अपनाओ—देश बचाओ’ के नारे गूंजते रहे।
कार्यक्रम में नितिन गर्ग, राकेश गोयल, अवधेश मित्तल, अंशुल गोयल, अर्जुन सिंघल, आकाश मेहरा, गौतम सैनी, मनोज मित्तल, मुकेश गोयल सहित अनेक व्यापारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में स्वदेशी की अलख जगाने और उसे घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर व्यापारियों ने कहा कि आने वाले समय में वे अपने प्रतिष्ठानों पर स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देंगे और ग्राहकों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। वहीं उपभोक्ताओं ने भी भरोसा दिलाया कि वे विदेशी वस्तुओं की जगह भारतीय उत्पादों को अपनाएंगे।
नगर कैराना में आयोजित यह आयोजन केवल एक अभियान नहीं बल्कि आर्थिक स्वतंत्रता की दिशा में सामूहिक संकल्प के रूप में देखा गया। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ का यह प्रयास स्थानीय व्यापारियों में उत्साह का संचार कर गया और आमजन को भी स्वदेशी की शक्ति का एहसास कराया।
कैराना के बाजारों में आज का यह दृश्य इस बात का गवाह बना कि जब देश की जनता जागे तो स्वदेशी केवल नारा नहीं, बल्कि आंदोलन बन जाता है। "समझो भारत" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका से पत्रकार गुलवेज़ आलम की ख़ास रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment