शामली, कांधला। कस्बे के मोहल्ला खेल में एक 26 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई परिजनों ने पति सहित ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
कस्बा झिंझाना के मोहल्ला चंदनपुरी निवासी रियाजुद्दीन की पुत्री गुलशना की नो वर्ष पूर्व कस्बे के मोहल्ला खेल निवासी जावेद के साथ शादी हुई थी। शनिवार को गुलशना की घर पर ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
विवाहिता की मौत की सूचना पाकर विवाहिता के परिजन भी पहुंच गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और विवाहिता के परिजनों सहित ससुरालयों से पूछताछ की।
विवाहिता के परिजनों ने पति जावेद सहित ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतक विवाहिता के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का रो रोकरम बुरा हाल है। मृतक विवाहिता अपने पीछे अपने तीन बच्चे रोते बिलखते छोड़ गई जिम दो लड़की वह एक लड़का है।
थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार का कहना है कि महिला की मौत का कारण स्पष्ट नहीं है शव पीएम के लिए भेज दिया है,पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणो़ का पता चल पाएगा। परिजनों द्वारा कोई भी तहरीर नहीं दी गई तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। "समझो भारत" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए कांधला,शामली से ब्यूरो-चीफ शौकिन सिद्दीकी के साथ कैमरा मैंन रामकुमार चौहान
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment