शामली। आर्य जाट महासभा शामली की एक महत्वपूर्ण बैठक माजरा रोड स्थित महासभा के अध्यक्ष सुनील निर्वाल के निवास स्थान पर सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन के विस्तार और आगामी रणनीति पर गंभीर चर्चा की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 21 सितम्बर, रविवार, अपराह्न 3:00 बजे आर्य जाट महासभा की अगली बैठक भैंसवाल रोड आदर्श मंडी के सामने स्थित जाट भवन पर होगी। इसी बैठक में दशहरे के आसपास जाट भवन पर यज्ञ-हवन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा तथा उसी दौरान महासभा की नई कार्यकारिणी की घोषणा भी की जाएगी।
महासभा की बैठक में संगठन के आर्थिक संसाधनों के विस्तार पर भी विचार-विमर्श हुआ और महासभा की सदस्यता अभियान को जल्द शुरू करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्य
इस अवसर पर अध्यक्ष सुनील निर्वाल के अलावा राजेंद्र सिंह विदुर टिटौली, राजकुमार चेयरमैन खोडसमा, रामपाल सिंह देशवाल कसेरवा, डॉ. देवेंद्र राणा, सुधीर कुमार राणा (प्रधानाचार्य), यशपाल पंवार, ओमपाल सिंह रेलपार, श्रवण कुमार, विपिन कुमार गोहरनी, नरेश मलिक, बाबूराम पंवार, डॉ. ओमपाल सिंह, मास्टर कंवरपाल सिंह, दिव्य प्रभाकर, कुंवर वीर सिंह गोहरनी आदि गणमान्य लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।
✍️ समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
📍 शामली, उत्तर प्रदेश से ब्यूरो-चीफ शौकिन सिद्दीकी
📸 कैमरा: रामकुमार चौहान
#samjhobharat
📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
📧 samjhobharat@gmail.com
No comments:
Post a Comment