रुड़की में 106वीं रामलीला का विधिपूर्वक शुभारंभ, भूमि पूजन व हवन से शुरू हुई तैयारियाँ

रुड़की। श्री रामलीला समिति रजि०बीटी द्वारा आयोजित 106वीं रामलीला का विधिपूर्वक शुभारंभ आज संपन्न हुआ। पंडित बबलू शास्त्री के नेतृत्व में पूजा-अर्चना और हवन कर रंगमंच स्थल का शुद्धिकरण किया गया। रामलीला से जुड़ी सभी तैयारियाँ विघ्नहर्ता प्रभु गणेश जी के पूजन से आरंभ की गईं। भूमि पूजन में समिति के पदाधिकारी, मेयर अनीता अग्रवाल और बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

संस्था के महामंत्री सौरभ सिंघल ने बताया कि आज से विधिवत रूप से रामलीला की तैयारियाँ शुरू कर दी गई हैं। मंच लगाने का कार्य भी शुभारंभ कर दिया गया है। 19 सितंबर से भव्य रामलीला का मंचन विधि-विधानपूर्वक शुरू होगा। इस चौदह दिवसीय महोत्सव में भगवान राम की लीलाओं, सनातन धर्म की झांकियों और देशभक्ति से जुड़ी प्रस्तुतियों को देखा जा सकेगा। इस बार की रामलीला में दिल्ली के कलाकार अपनी सुंदर प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोहेंगे।

सौरभ सिंघल ने रुड़की की रामलीला की खासियत बताते हुए कहा कि यह उत्तराखंड की सबसे भव्य और दिव्य रामलीला है, जो अपने सौ वर्ष पूरे कर चुकी है। उन्होंने बताया कि मंचन और प्रस्तुतियों की सभी व्यवस्थाएँ पूर्ण रूप से धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं का पालन करते हुए की जा रही हैं।

भूमि पूजन और हवन कार्यक्रम में मुख्य यजमान मेयर अनीता अग्रवाल, अक्षय प्रताप सिंह, सतीश सैनी, अरविंद कश्यप, नितिन गोयल, नवीन जैन एडवोकेट सहित समिति अध्यक्ष सुबोध गुप्ता, संयोजक मनोज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शशिकांत अग्रवाल, उपाध्यक्ष नवनीत गर्ग, विशाल गुप्ता और अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मौजूद भक्तगण और आयोजक, दोनों ही उत्साहित दिखे और उन्होंने भगवान राम की लीलाओं का आनंद लेने के लिए लोगों को आमंत्रित किया।

रुड़की की यह रामलीला अपने सौ वर्षों के अनुभव और भव्यता के कारण उत्तराखंड के सांस्कृतिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है। आयोजकों का कहना है कि इस बार की रामलीला में देशभक्ति और सामाजिक संदेश को भी प्रमुखता दी जाएगी, जिससे दर्शकों को न केवल मनोरंजन बल्कि सांस्कृतिक शिक्षा भी प्राप्त होगी।


स्रोत: "समझो भारत" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका, कैराना, शामली, उत्तर प्रदेश। रिपोर्ट: इमरान अब्बास
संपर्क: 8010884848 | samjhobharat@gmail.com | www.samjhobharat.com
#samjhobharat #रुड़कीरामलीला #रामलीलामहोत्सव #उत्तराखंडसंस्कृति #देशभक्ति #धार्मिककार्यक्रम

No comments:

Post a Comment