गढ़ीपुख्ता (शामली)। भाकियू संघर्ष मोर्चा गढ़ीपुख्ता के नगर उपाध्यक्ष अजय गिरी ने मंगलवार को किसान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर नगर पंचायत से जुड़ी कई गंभीर समस्याओं के समाधान की मांग की। सबसे प्रमुख मांग नगर पंचायत गढ़ीपुख्ता में एक माह से रिक्त पड़े अधिशासी अधिकारी (ईओ) के पद पर शीघ्र नियुक्ति करने की रही।
अजय गिरी ने बताया कि नए अधिशासी अधिकारी को ज्वाइनिंग लेटर जारी होने के बावजूद अभी तक पदभार ग्रहण नहीं कराया गया है। इस कारण नगर पंचायत से जुड़े कार्य प्रभावित हो रहे हैं और आम जनता को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रमुख मांगें:
- ईओ की नियुक्ति: रिक्त पद पर तुरंत अधिकारी की तैनाती।
- स्टेडियम निर्माण: अंबेडकर पार्क, सर्वहितकारी कन्या इंटर कॉलेज के खेल मैदान व अन्य चारागाह भूमि पर खिलाड़ियों के प्रशिक्षण हेतु स्टेडियम का निर्माण।
- स्वास्थ्य सुविधाएँ: कस्बे में लगभग 45 साल पहले बना प्राथमिक चिकित्सालय आज भी अधूरा है। आधी बिल्डिंग खाली पड़ी है। इसमें कम से कम 5 चिकित्सकों की नियुक्ति, 25 बेड, अल्ट्रासाउंड मशीन, टूटी हड्डियों के इलाज की सुविधा तथा सभी बीमारियों की दवाइयां उपलब्ध कराई जाएं।
अजय गिरी का कहना है कि इन मांगों के पूरा होने से कस्बे और आसपास के ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी। वहीं, जिलाधिकारी ने ज्ञापन प्राप्त कर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
यह ज्ञापन गढ़ीपुख्ता की जनता की बुनियादी आवश्यकताओं और सुविधाओं से जुड़ा हुआ है, जिन पर ध्यान देना स्थानीय प्रशासन की जिम्मेदारी है।
स्रोत: "समझो भारत" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
स्थान: गढ़ीपुख्ता, जिला शामली (उत्तर प्रदेश)
पत्रकार: पप्पू राणा
📞 8010884848 | ✉️ samjhobharat@gmail.com | 🌐 www.samjhobharat.com
हैशटैग: #samjhobharat #गढ़ीपुख्ता #भाकियूसंघर्षमोर्चा #किसानदिवस #स्थानीयसमस्याएं
No comments:
Post a Comment