उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी यूनियन का प्रतिनिधिमंडल लखनऊ रवाना

मुख्यमंत्री को सौंपा गया पांच सूत्रीय मांग पत्र, जल्द होगी जिले की व्यापक बैठक

शामली, 16 सितंबर 2025।
नगर पालिका परिषद शामली की उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ शाखा यूनियन का प्रतिनिधिमंडल आज लखनऊ रवाना हुआ। यूनियन अध्यक्ष प्रवीण कुमार वाल्मीकि, महासचिव अश्वनी तेश्वर, तथा पदाधिकारी अमित तेश्वर, सचिन तेश्वर और मनीष गहलोत इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे।


📝 प्रदेश अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

प्रतिनिधिमंडल ने लखनऊ में अपने प्रदेश अध्यक्ष श्री बृजेश चौधरी से मुलाक़ात की और माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर 14 सितंबर 2025 को लाल बाग, नगर निगम लखनऊ में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में संविदा और आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर अपनी पांच प्रमुख मांगें सामने रखी गईं।


✊ पांच सूत्रीय मांगें

  1. आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों को समान कार्य का समान वेतन दिया जाए।
  2. वर्ष 2006 से कार्यरत संविदा सफाई कर्मचारियों को स्थायी किया जाए तथा मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को उनके स्थान पर नियुक्ति मिले।
  3. श्रम विभाग द्वारा आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को अकुशल की श्रेणी से हटाकर अर्धकुशल/कुशल श्रेणी में रखा जाए।
  4. वर्ष 2006 से जुड़े संविदा कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ दिया जाए।
  5. सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को ईपीएफ और ईएसआई कार्ड का लाभ मिलना चाहिए।

📌 जल्द होगी जिले में बैठक

नगर पालिका परिषद शामली यूनियन अध्यक्ष प्रवीण कुमार वाल्मीकि और महासचिव अश्वनी तेश्वर ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष ने जल्द ही पूरे जिले की एक विशेष बैठक आयोजित करने का आश्वासन दिया है। इस बैठक में सात नगर पंचायत और तीन नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों की सामूहिक आवाज को प्रदेश स्तर पर बुलंद किया जाएगा।


“समझो भारत” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए,
शामली (उत्तर प्रदेश) से ब्यूरो-चीफ शौकिन सिद्दीकी की ख़ास रिपोर्ट,
कैमरा मैन – रामकुमार चौहान।

#samjhobharat
📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
📧 samjhobharat@gmail.com



No comments:

Post a Comment