बिजनौर में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सेवाओं का किया सघन निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश

बिजनौर, 16 सितंबर 2025:

जिलाधिकारी श्रीमती जसजीत कौर ने आज दोपहर 12:00 बजे जिला महिला अस्पताल, ब्लड बैंक, डायलिसिस सेंटर सहित अन्य मेडिकल यूनिट्स का विस्तृत निरीक्षण किया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कौशलेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पुरुष अस्पताल डॉक्टर ए.के. त्यागी, महिला अस्पताल डॉक्टर प्रभा रानी, प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज डीपीएम फारूक अजीज समेत अन्य चिकित्सा विभाग और कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारी मौजूद थे।


🔹 ब्लड बैंक का निरीक्षण

जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम ब्लड बैंक का निरीक्षण किया। उन्होंने सीरोलॉजी कक्ष, रक्त संग्रह कक्षा, ब्लड कंपोनेंट सेपरेट यूनिट और आरओ प्लांट का मुआयना किया।
ब्लड स्टॉक रजिस्टर के अनुसार रक्त को अधिकतम 40 दिन तक संरक्षित रखा जा सकता है। उन्होंने बायोमेट्रिक सिस्टम के संचालन और उपस्थिति दर्ज करने के तरीकों की जानकारी ली।

ब्लड बैंक की गैलरी में फ़र्श टूटा पाया गया और आरओ कक्ष का दरवाजा जर्जर था। जिलाधिकारी ने तुरंत दोनों को सुधारने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने ब्लड बैंक के बाहर थैलेसीमिया संबंधी जानकारी और निशुल्क रक्त उपलब्धता संबंधी निर्देश अंकित करने के आदेश दिए।


🔹 डायलिसिस सेंटर का निरीक्षण

इसके बाद जिलाधिकारी ने डायलिसिस सेंटर का निरीक्षण किया। मानक के अनुरूप सफाई व्यवस्था न पाए जाने पर उन्होंने विशेष ध्यान देने और आपातकालीन बिजली सुविधा के लिए डीजल स्टॉक बनाए रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय कुल 8 रोगी डायलिसिस पर थे। मरीजों ने दी जा रही सेवाओं के बारे में संतोष व्यक्त किया।


🔹 महिला अस्पताल में निर्माणाधीन ब्लड कलेक्शन सेंटर

जिलाधिकारी ने महिला अस्पताल की तीसरी मंजिल पर निर्माणाधीन ब्लड कलेक्शन सेंटर का निरीक्षण किया। यूपीसीएलडीएफ संस्था के अभियंता ने बताया कि यह केंद्र 66 लाख 19 हजार की लागत से तैयार किया जा रहा है। सभी प्रकार की जांच सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। जिलाधिकारी ने एक माह के भीतर कार्य पूर्ण कर अस्पताल को हैंडोवर करने के निर्देश दिए।


🔹 जच्चा-बच्चा वार्ड और सुविधाओं का निरीक्षण

जिलाधिकारी ने जच्चा-बच्चा वार्ड का निरीक्षण कर महिलाओं और नवजात शिशुओं की स्वास्थ्य सुविधाओं, निशुल्क भोजन और मनोरंजन की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की। सभी महिलाओं ने सुविधाओं की उपलब्धता पर संतोष व्यक्त किया।

उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि वार्ड में एलईडी संचालन सुनिश्चित किया जाए और लिफ्ट के संचालन हेतु आवश्यक अभिलेख प्रस्तुत किए जाएँ।


🔹 अल्ट्रासाउंड केंद्र की स्थिति

एक महिला ने बताया कि कई दिनों से अल्ट्रासाउंड केंद्र बंद है। जिलाधिकारी ने तुरंत अल्ट्रासाउंड केंद्र का निरीक्षण कराया। डॉ. ज्योति बालियान 13 सितंबर से अनुपस्थित पाई गईं। जिलाधिकारी ने उनका जवाब तलब करने और प्रधानाचार्य को सभी चिकित्सा सुविधाओं को पूर्ण मानक के अनुरूप सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


🔹 पुरुष मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण

अंत में जिलाधिकारी ने पुरुष मेडिकल कॉलेज के नाम निर्मित भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को किचन संचालन सुनिश्चित करने और कार्यदाई संस्था को भवन शीघ्र स्वास्थ्य विभाग को हैंडोवर करने के निर्देश दिए।


💡 निष्कर्ष:
जिलाधिकारी जसजीत कौर का यह निरीक्षण स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने, लापरवाहियों को रोकने और आम जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है।


📌
समझो भारत
राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए बिजनौर (उत्तर प्रदेश) से पत्रकार प्रीतम सिंह की खास रिपोर्ट

#samjhobharat
📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
✉️ samjhobharat@gmail.com

No comments:

Post a Comment