किसानों को माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया 20वीं किस्त का हस्तांतरण, ज़िले के 324414 कृषकों के खाते में 64.88 करोड़ रूपये की धनराशि हस्तान्तरित

 


किसानों को माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया 20वीं किस्त का हस्तांतरण, ज़िले के 324414 कृषकों के खाते में 64.88 करोड़ रूपये की धनराशि हस्तान्तरित 



बिजनौर 02 अगस्त, 2025:- माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा वाराणसी से आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त बटन दबाकर जारी की गयी। जनपद स्तरीय ‘‘पी0एम0किसान-उत्सव दिवस’’ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वर्चुउल रूप से विदुर सभागार कलेक्ट्रेट बिजनौर में किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा0 साकेन्द्र प्रताप सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत बिजनौर एवं जिलाधिकरी श्रीमती जसजीत कौर द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त कार्यक्रम जिले के समस्त विकास खण्ड, समस्त कोपरेटिव सोसाईटी एवं जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में वर्चुउल रूप में ‘‘पी0एम0किसान-उत्सव दिवस’’ का सीधा प्रसारण किया गया।



माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा पूरे भारत वर्ष के 9.7 करोड़ कृषकों के खाते में 20500 करोड़ रूपये की धनराशि बटन दबाकर हस्तान्तिरित की गयी। उत्तर प्रदेश के 2.29 करोड़ कृषकों के खाते में 5043.33 करोड़ रूपये की धनराशि एवं जनपद के कुल 324414 कृषकों के खाते में 64.88 करोड़ रूपये की धनराशि हस्तान्तरित की गयी। प्रधानमंत्री जी द्वारा अपने सम्बोधन में किसानों के कल्याणार्थ चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं यथा-प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, पी0एम0 किसान धन-धान्य योजना के सम्बन्ध में अवगत कराया कि उक्त योजना अन्तर्गत 24 हजार करोड़ रूपये जो जनपद कृषि में अति-पिछडे़ हैं, उन जनपदों में खर्च किये जायेगे। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के विषय में भी जानकारी दी गयी।

मा0 साकेन्द्र प्रताप सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत बिजनौर एवं जिलाधिकारी श्रीमती जसजीत कौर द्वारा उक्त कार्यक्रम में श्री हरपाल सिंह, श्री जयपाल सिंह, श्री मनोज कुमार, श्री बलराम सिंह, श्री राम सिंह, श्री नरपाल सिंह, श्री ओमप्रकाश सिंह, श्री राजेन्द्र सिंह, श्री तेजपाल सिंह, श्री कलीराम को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया। साथ ही श्री सुबोध कुमार ग्राम काजीवाला, श्री श्रवण कुमार ग्राम हुसैनपुर, नोबहार सिंह ग्राम हुसैनपुर, डा0 तेजपाल सिंह ग्राम खलीउल्लापुर, श्री विपुल कुमार ग्राम बहादरपुर जट को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर डा0 घनश्याम वर्मा उप कृषि निदेशक, संजीव मलिक जिला पंचायत सदस्य, जसवीर सिंह तेवतिया, जिला कृषि अधिकारी, योगेन्द्र पाल सिंह सेवानिवृत्त विषय वस्तु विशेषज्ञ एवं कृषि विभाग के तकनीकी अधिकारी व कर्मचारी तथा जिले के प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।


@ SAMJHO BHARAT 

    Nitin Chauhan -7017912134


No comments:

Post a Comment