ग्राम जाफरपुर की जनता मैं जंगली हाथियों का.भय.. शमशाद रशीद

 बिजनौर नगीना समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा चलाए जा रहे. P. D. A. कार्यक्रम के तहत नगीना तहसील के ग्राम जाफरपुर में जनसुनवाई कैंप मे लोगों ने बताया के शाम के टाइम जंगली हाथियों का झुंड गांव तक आता है जो फैसले बर्बाद करता है और घरों में घुसने की कोशिश करता है जिस गांव के लोग बहुत परेशान हैं लोगों ने बताया गांव में लाइट और पानी की बड़ी परेशानी है गांव वालों ने बहुत जल्दी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अल्प शमशाद रशीद के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन जल्दी करेंगे शमशाद रशीद ने कहा पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक और आधी आबादी समाजवादी पार्टी से जुड़ रहे हैं इसी तरह सबके कार्यकर्ता घर घर जा रहे हैं गांव वालों की समस्याएं सुन रहे हैं और उनका समाधान कराय गे. जल्दी से आने वाले समय 2027 में सपा को वोट दें और श्री अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाएं गांव वालों ने संसद रुचि वीरा को अपने यहां बुलाने की भी मांग की मदन सिंह के निवास स्थान पर ओमपाल सिंह की अध्यक्षता आकाश के संचालन में बैठक संपन्न हुई बैठक में बबीता हेमवती बाला देवी लक्ष्मी भारतीय भूरिया इत्यादि लोग मौजूद रहे। रिपोर्ट शौकीन सिद्दीकी 
तल्हा मिर्जा शामली 
#samjhobharat 
8010884848

दबंग व्यक्ति ने महिला के साथ गली गालोच कर जान से मरने की दी धमकी, पुलिस अधीक्षक शामली से की न्याय की गुहार

शामली। अवगत कराना है कि अनु पत्नी परवीन कुमार गांव सिलावर की निवासी है महोदय गाव के ही एक व्यक्ति गुल्लू उरफ सुनील तरार पिता सुरेंद्र ने 28/04/2025 को मुझे गली गालोच करते हुए जान से मरने की धमकी दी तथा मेरे ऊपर धारदार हथियारो से हमला किया जिससे मेरे शरीर पर चोट के निशान पड़ गए और प्रार्थीया को फोन पर अश्लील वीडियो, फोटो और गंदे गंदे कमेंट करता है जिसकी रिपोर्ट मैंने आदर्श मंडी 
थाना शामली में दी थी। लेकिन उक्त आदमी को पुलिस द्वारा थाने से ही साथंगाठ करके छोड़ दिया गया। अब गुल्लू उरफ सुनील तरार पिता जी सुरेंदर अब मेरी लड़की को घर से उठाने की धमकी देकर बार-बार टॉर्चर कर रहा है और प्रार्थी का फोन भी छीन लिया है जब प्रार्थीया ने 
इसका विरोध किया तो प्रार्थीया को जान से मरने की धमकी देकर फरार हो गया। सुनील तरार एक दबंग किस्म का इंसान है इसके
ऊपर मर्डर का मुक़दमा भी चल रहा है
और अभी जमानत पर बाहर है जिसने प्रार्थीया का जीना 
मुश्किल कर दिया है।
प्रार्थीया का आपसे अनुरोध है कि मेरी तहरीर पर कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें तथा दबंग किस्म के इस व्यक्ति से मेरी और मेरे परिवार की सुरक्षा तथा मुझे न्याय दिलाने हेतू वैधानिक कानूनी कार्यवाही कर न्याय दिलाए।जिला ब्यूरो शौकिन सिद्दिकी/रामकुमार चौहान
#samjhobharat 
8010884848

जय बाबा बदरी विशाल धाम में सताईसवाँ विशाल भण्डारा दिनाँक 02,03,04,05 मई 2025 को होगा

शामली। आप सभी सम्मानित व प्रेमी भगतजनों को सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी मानव सेवा ईशवर सेवा उत्थान समिति (रजि), मंडी मार्श गंज, शामली द्वारा भगवान बदरी विशाल जी के कपाट दर्शनों के लिये 04.05.2025 प्रातः 6.15
बजे खुलेंगे और 01.05.2025 को मंडी मार्श गंज से यात्रा प्रारम्भ होगी, प्रात 11 बजे भण्डारे का सामान के 2 ट्रक व हलवाई, और सेवादार को एडीएम साहब द्वारा झंडी दिखा कर रवाना किया जिसमे संस्था के सभी सेवादार अरविन्द कुमार गर्ग, डब्ल्यू चावल वाले, सुशील कुमार गर्ग, अंकूर अग्रवाल, विनित गोयल, विपिन कुमार, श्रावण कुमार, राघवेंद्र गर्ग, राहुल तायल, विमल, सोमी तायल, सौरव, अर्जुन, सन्नी, भीम सैनी, सभी सदस्य मौजूद थे। बाकी सभी गाड़िया 02.05.2025 को यात्रा प्रारंभ करेंगी। 02 मई को शाम से भण्डारा शुरू कर दिया जायेगा। जो 05 मई तक चलेगा । जो भक्तजन यात्रा में जाना चाहते हो वह सम्पर्क कर सकते है। इस कार्यक्रम के प्रेरणा सोत्र है श्रीयुत पीठाधीश्रवर अंनत श्री विभूषित स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ जी महाराज जी, भूमा निकेतन, हरिद्वार तथा आयोजक मानव सेवा ईशवर सेवा उत्थान समिति (रजि), मंडी मार्श गंज, शामली सचिव राहुल तायल (502 बीड़ी वाले)
ज़िला ब्यूरो शौकीन सिद्दीकी/रामकुमार चौहान शामली
#samjhobharat 
8010884848
 

मजदूर की बेटी पढ़ लिखकर कामयाब होती है तो इतिहास बनाती है -रविन्द्र प्रधान जोगी

जलालाबाद -शामली। मेहबूब अंसारी चाय विक्रेता की 15 वर्षीय बेटी माहीन अंसारी ने हाई स्कूल कक्षा 10 में गुरु नानक कन्या इंटर कॉलेज में सर्वप्रथम 88.16% न. लाकर ब्लॉक थानाभवन में टॉप किया है,सपा के पिछड़ा वर्ग के प्रदेश उपाध्यक्ष रविन्द्र प्रधान जोगी ने बिटिया के हौसले अफजाई को लेकर समाजवादी पार्टी की ओर से बधाई सन्देश के रूप में उनके निजी आवास पर जाकर बधाई दी, ओर कहा की आज एक मई मजदूर दिवस पर मेहबूब अंसारी जो की स्वम एक मजदूर है, बिटिया की वजह से गर्व महसूस कर फुले नहीं समा रहें है,माहीन अंसारी ने सर्वप्रथम इस टॉप शिक्षा का श्रेय माता पिता के साथ साथ अपने पूर्व के न्यू मॉर्डन पब्लिक स्कूल के अध्यापक के. के. वत्स (बबलू सर) को भी सर्वप्रथम बताया, गुरु नानक कन्या इंटर कॉलेज की सुनीता मैडम, सीमा मैडम एवं टूयशन अध्यापक उबेश खान को भी अपनी कामयाबी का मार्गदर्शक बताया, सपा नेता ने कहा की ऐसे बच्चो की वजह से ही इस देश प्रदेश में बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ पर गर्व महसूस होता है, आगामी सपा की सरकार आने पर इन बच्चो को रोजगार देने का कार्य किया जायेगा, माहीन अंसारी को सम्मानित करने में मो. हम्माद (नगर अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग जलालाबाद सपा )राशिद खान, अकरम अंसारी, दिलबहार मनिहार,जुनैद अंसारी,हाजी ज़ी बाबा मसर्रूर खान, बिलाल खान, कैफ अंसारी, समद अंसारी आदिज़िला ब्यूरो शौकीन शामली 
#samjhobharat 
8010884848

दबंग व्यक्ति ने महिला के साथ गली गालोच कर जान से मरने की दी धमकी, पुलिस अधीक्षक शामली से की न्याय की गुहार

शामली। अवगत कराना है कि अनु पत्नी परवीन कुमार गांव सिलावर की निवासी है महोदय गाव के ही एक व्यक्ति गुल्लू उरफ सुनील तरार पिता सुरेंद्र ने 28/04/2025 को मुझे गली गालोच करते हुए जान से मरने की धमकी दी तथा मेरे साथ बदतमीजी कर रहा है और अब प्रार्थीया को फोन पर अश्लील वीडियो, फोटो और गंदे गंदे कमेंट करता है जिसकी रिपोर्ट मैंने आदर्श मंडी थाना शामली में दी थी। लेकिन उक्त आदमी को थाने से छोड़ दिया गया। अब गुल्लू उरफ सुनील तरार पिता जी सुरेंदर अब मेरी लड़की को घर से उठाने की धमकी देकर बार-बार टॉर्चर कर रहा है और प्रार्थी का फोन भी छीन लिया है जब प्रार्थीया ने इसका विरोध किया तो प्रार्थीया को जान से मरने की धमकी देकर फरार हो गया। सुनील तरार एक दबंग किस्म का इंसान है इसके ऊपर मर्डर का मुक़दमा भी चल रहा है और अभी जमानत पर बाहर है जिसने प्रार्थीया का जीना मुश्किल कर दिया है। प्रार्थीया ने पुलिस अधीक्षक शामली से दबंग किस्म के इस व्यक्ति से मेरी और मेरे परिवार की सुरक्षा की गुहार लगायी।जिला ब्यूरो शौकीन शामली/रामकुमार चौहान शामली
#samjhobharat 
8010884848
 

आंदोलन (ज्ञापन) विपक्ष का अहम हिस्सा- रविन्द्र प्रधान जोगी

शामली। समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव के आह्वान सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के निर्देश पर उत्तर प्रदेश जिला मुख्यालो पर सपा नेताओं द्वारा रामजीलाल सुमन सपा सांसद की सुरक्षा हेतु महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार के नाम ज्ञापन पत्र दिया, जिसमे जनपद शामली में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की ओर से रविन्द्र प्रधान जोगी (प्रदेश उपाध्यक्ष )के नेतृत्व में नगर अध्यक्ष जलालाबाद मो.हम्माद द्वारा उपजिलाधिकारी एस.डी.एम हामिद अख्तर को ज्ञापन पत्र दिया, ज्ञापन पत्र में 27 अप्रेल की घटना जिसमे सपा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हाइवे में टायर फेकने से दर्जनों गाड़ियों का दुर्घटना ग्रस्त हो जाना, एवं करणी सेना द्वारा शोशल मीडिया पर भविष्य में अंजाम भुगतने की धमकी देना, जिससे पिछड़ा दलित मुस्लिम समाज की एकता में करणी सेना जैसे संघटनो से नफ़रती सन्देश फैले इससे पहले महामहिम राष्ट्रपति द्वारा प्रतिबंध (रोक) लगाई जाये एवं संघटन की मान्यता रद्द की जाये, सपा सांसद की जानमाल हेतु भविष्य में कोई अप्रिय घटना न घटे उनको जैड+सुरक्षा मुहैया कराई जाई, सपा नेता रविन्द्र प्रधान जोगी ने कहा की आंदोलन सरकार को विपक्ष द्वारा जगाने का कार्य करता है, जो की विपक्ष की अहम राजनैतिक हिस्सा होता है, साथ रहें मो. हम्माद, डा. अनुज सैनी, गौरव जोगी,अंजूएवं दिलबहार मनिहार।ज़िला ब्यूरों शौकिन सिद्दिकी/रामकुमार चौहान शामली
#samjhobharat 
8010884848


नगरपालिका द्वारा 1मई मजदूर दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित

शामली। उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ शाखा एवं स्वायत शासन कर्मचारी संगठन दोनों यूनियन के अध्यक्ष प्रवीण कुमार वाल्मीकि व अमित कुमार तेश्वर महासचिव अश्वनी तेश्वर व विनोद निर्वाल के संयुक्त प्रयास से 1 मई को मजदूर दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद शामली के अध्यक्ष श्री अरविंद संगल जी एवं अधिशासी अधिकारी श्री विनोद कुमार सोलंकी जी व सफाई खाद्य निरीक्षक श्री आदेश कुमार सैनी जी के द्वारा सभी सफाई नायक/कार्य वाहक सफाई नायकों को नगर पालिका परिषद शामली की 25 वार्ड में सफाई व्यवस्था कराये जाने के लिए सभी कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर व बैग देकर सभी सुपरवाईजर का सम्मान किया और सभी को निर्देश दिया कि अपनी-अपनी वार्डों में गर्मी के मौसम को देखते हुए और बेहतर सफाई व्यवस्था रखें ताकि नगर क्षेत्र शामली की जनता को सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो पाए जिसमें मुख्य रूप से राजन पाहिवाल, दीपक चंद्रा धर्मेंद्र झंझोट,मनीष गहलोत,सचिन तेश्वर,अनुज चावला, अश्वनी पार्चा,सभी मौके पर उपस्थित रहे।ज़िला ब्यूरो शौकीन सिद्दिकी शामली, कैमरामैन रामकुमार चौहान शामली
#samjhobharat 
8010884848