"गांव लिसाड़ में हिस्ट्रीशीटर बदमाश का कहर: घर में घुसकर युवक पर कट्टे से हमला, गांव में दहशत का माहौल"



✍️ समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका से जिला ब्यूरो-चीफ शौकीन सिद्दीकी की रिपोर्ट

कैमरामैन: रामकुमार चौहान

शामली, उत्तर प्रदेश।
जनपद शामली के गांव लिसाड़ में शनिवार, 27 जुलाई 2025 को एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश द्वारा दिनदहाड़े युवक पर जानलेवा हमला करने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। यह हमला उस वक्त हुआ जब गांव निवासी सचिन मलिक पुत्र प्रकाश सिंह बाजार से घर लौट रहा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सचिन मलिक सुबह करीब 11 बजे लिसाड़ बाजार से कुछ सामान लेने गया था, जहां उसकी किसी बात को लेकर चार लोगों —

  1. पारस पुत्र गुलबीर,
  2. सागर मलिक पुत्र सीटू,
  3. अंकुश मलिक पुत्र कालू,
  4. रोहित उर्फ डाल्ला पुत्र भीम सिंह
    से कहासुनी हो गई।

कहासुनी के बाद मामला गाली-गलौच और मारपीट तक पहुंच गया, जिसके बाद सचिन जान बचाकर अपने घर भागा। लेकिन यह मामला यहीं नहीं रुका।

🏠 घर पर हमला

सचिन के पीछे-पीछे आरोपी चारों युवक बाइक पर सवार होकर उसके घर तक पहुंच गए। जैसे ही उन्होंने सचिन को गेट पर खड़ा देखा, उन्होंने एक राय होकर कहा:
"खड़ा है सचिन, इसको गोली मारो!"
यह कहते हुए पारस ने कट्टे से गोली चला दी। गनीमत यह रही कि सचिन गोली चलने से पहले घर के अंदर भाग गया, जिससे उसकी जान बच गई। गोली उसके घर के गेट पर लगी।

सचिन की चीख-पुकार सुनकर गांव वाले मौके पर जमा हो गए, जिसके बाद आरोपी भागने लगे। लेकिन गांव वालों ने बहादुरी दिखाते हुए पारस को मौके से कट्टे के साथ पकड़ लिया, जबकि बाकी तीन आरोपी फरार हो गए।

📞 पुलिस को सूचना

घटना के बाद ग्रामीणों ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पीड़ित पक्ष ने थाना कोतवाली शामली में तहरीर दी है। शिकायत में बताया गया है कि मुख्य आरोपी रोहित उर्फ डाल्ला एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश है, जिसका गांव में काफी आतंक है।

⚖️
पुलिस पर लापरवाही का आरोप

सचिन मलिक के परिवार और गांववासियों का आरोप है कि रोहित उर्फ डाला पहले भी कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है, और हाल ही में वह अवैध असलहे के मामले में दो महीने पहले ही जेल से छूटा है। बावजूद इसके पुलिस उसकी गतिविधियों पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रही, जिससे गांव में डर का माहौल बना हुआ है।

गांव के लोगों ने मांग की है कि रोहित उर्फ डाला के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और उसके नेटवर्क को ध्वस्त किया जाए ताकि गांव में शांति और सुरक्षा बहाल हो सके।


🔴

यह मामला एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करता है कि आखिर क्यों ऐसे हिस्ट्रीशीटर बदमाशों पर समय रहते कठोर कार्रवाई नहीं होती? क्या आम नागरिक की सुरक्षा यूं ही सवालों के घेरे में बनी रहेगी?

🟢 समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका इस घटना की गहराई से जांच की मांग करता है और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की पुरजोर अपील करता है।


📍 समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
✍️ जिला ब्यूरो-चीफ: शौकीन सिद्दीकी
📸 कैमरामैन: रामकुमार चौहान
📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
📧 samjhobharat@gmail.com

#SamjhoBharat #ShamliNews #GangTerror #LisadhIncident #HistorysheeterAttack #UttarPradeshCrime #JusticeForSachin

No comments:

Post a Comment