कैराना: गाँव में दिनदहाड़े महिला से हैवानियत, युवक पर जानलेवा हमला – आरोपियों की गुंडई की हदें पार, इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल

कैराना। थाना  क्षेत्र के  गाँव पावटीकलों
 में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक ही परिवार को दो दिन में दो बार निशाना बनाते हुए आरोपियों ने पहले युवक पर जानलेवा हमला किया और फिर उसके घर में घुसकर महिलाओं से हैवानियत की। पूरे गाँव में दहशत का माहौल है, जबकि आरोपियों की दबंगई और खुलेआम धमकियों से ग्रामीणों में आक्रोश है।

घटना का पहला हिस्सा 27 जुलाई 2025 की रात करीब 8:30 बजे का है, जब पीड़ित परिवार का एक युवक गाँव में एक दुकान से कोल्ड ड्रिंक लेने गया था। तभी साकिब उर्फ घोल्ला, सावेज पुत्र जाकिर, जावेद पुत्र जाबिर व शमशाद पुत्र अब्दुल, निवासी ग्राम पावटीकलों, वहाँ पहुँचे और युवक से कहासुनी कर गाली-गलौच करने लगे। युवक द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से उस पर हमला कर दिया। आसपास के कुछ लोगों के बीच-बचाव के बाद आरोपी जाते समय जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

इस घटना के महज कुछ घंटों बाद, 28 जुलाई की दोपहर करीब 3 बजे, जब पीड़ित परिवार की महिलाएँ घर में अकेली थीं, तभी वही आरोपी साकिब, सावेज, जावेद, शमशाद और नासिर उर्फ बोदधू पुत्र जूहरा घर में जबरन घुस आए और गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। शोर मचाने पर महिलाओं का मुंह दबा दिया गया और आरोप है कि एक महिला के कपड़े फाड़ दिए गए तथा गुप्तांगों के साथ अश्लील हरकतें की गईं। पीड़ित महिलाओं ने किसी तरह जान बचाकर शोर मचाया, तब ग्रामीण मौके पर पहुँचे। भीड़ देखकर आरोपी वहां से फरार हो गए, लेकिन जाते-जाते फिर से जान से मारने की धमकी दे गए।

पीड़ित परिवार इस घटना से पूरी तरह दहशत में है। उनका कहना है कि आरोपियों से उन्हें और उनके बच्चों को जान-माल का सीधा खतरा है। पीड़ित पक्ष ने थाना कैराना में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की माँग की है।

गाँव में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश और भय का वातावरण है। ग्रामीणों ने भी माँग की है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कानून व्यवस्था बहाल की जाए।

🚫 इस संबंध में झगड़े का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो गया है। प्रशासन को चाहिए कि वह समय रहते कार्रवाई कर हालात को नियंत्रित करे। समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए कैराना संवाददाता गुलवेज़ आलम की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848
www.samjhobharat.com 
samjhobharat@gmail.com 

No comments:

Post a Comment