दर्दनाक सड़क हादसे में दो मजदूरों की मौत, गांव में छाया मातम

स्थान: जिजौला, चौसाना (शामली)

सोमवार दोपहर चौसाना क्षेत्र के गांव जिजौला के पास हुए भीषण सड़क हादसे में दो राजमिस्त्रियों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक मुकेश (27) पुत्र नाथीराम व प्रवीण (38) पुत्र सुरेश, दोनों ग्राम दथेडा निवासी थे। यह दोनों हरियाणा के करनाल स्थित नगला चौक पर निर्माण कार्य के लिए स्प्लेंडर बाइक से बिडोली की ओर जा रहे थे, तभी बर्तनों से लदी एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने सामने से उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

हादसा जिजौला पेट्रोल पंप के पास हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल प्रवीण ने ऊन के सरकारी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

दोनों परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़
समाजसेवी सोनू कुमार ने बताया कि मुकेश के पिता का पहले ही निधन हो चुका है। उसके परिवार में पत्नी, मां, एक 3 वर्षीय बेटा और 2 साल की बेटी है। मुकेश ही परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था और बाहर रहकर मजदूरी करता था।
वहीं प्रवीण भी तीन बच्चों का पिता था जिनकी उम्र 15, 13 और 11 वर्ष है। वह भी परिवार से दूर रहकर मेहनत-मजदूरी करता था।

प्रवीण के पिता सुरेश ने बताया कि उनका बेटा और मुकेश साथ में ही राजमिस्त्री का काम करते थे और साइट पर पहुंचने के लिए दोनों एक साथ निकले थे।

हादसे के बाद फरार हुआ पिकअप चालक
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद पिकअप चालक, जो कि चौसाना का निवासी बताया जा रहा है, मौके से फरार हो गया।

इस हादसे से गांव में गहरा शोक है। पीड़ित परिवारों के घरों पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करने वालों की भीड़ उमड़ रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषी चालक की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता की मांग की है।


~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
बिग ब्रेकिंग शामली चौसान

बीते कल चौसाना चौकी क्षेत्र में सड़क हादसे में मरे बाईक सवार दो लोगों के परिजनों ने चौसाना चौकी परिसर के अंदर घुसकर छुटमैय्या नेताओं के द्वारा उसकाए जाने पर महिलाओं व पुरुषों की भीड़ के द्वारा पत्रकार व चौकी मुंशी पर किया जान लेवा हमला 

गुस्साई भीड़ को देख कर स्थानीय पुलिस हुई इधर उधर वहां मौजूद अन्य पत्रकारों ने भीड़ के चुगल से मुंशी व पत्रकार को निकाला सूचना पर सीओ व एसडीएम मौके पर वही छूटमैय्या नेताओं व हुड़दंगियों की तलाश में जुटी पुलिस

 समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका शामली, उत्तर प्रदेश से पत्रकार 
शौकीन सिद्दीकी/तल्हा मिर्ज़ा की खास रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848
www.samjhobharat.com 
samjhobharat@gmail.com 

No comments:

Post a Comment