"दाल मखनी में पकड़ा गया 'बेवफा': जब रेस्टोरेंट में टूटा रिश्तों का विश्वास"

हापुड़ (उत्तर प्रदेश):

"तुझे शर्म नहीं आती... शादीशुदा आदमी के साथ गुलछर्रे उड़ाते हुए?" —

ये शब्द किसी फिल्मी सीन का हिस्सा नहीं, बल्कि हकीकत में हापुड़ की एक रेस्टोरेंट में गूंजे जब एक पत्नी ने अपने पति को उसकी प्रेमिका संग रंगे हाथों पकड़ लिया।

मामला तब सामने आया जब हापुड़ शहर के एक लोकप्रिय रेस्टोरेंट में एक शादीशुदा युवक अपनी प्रेमिका के साथ बैठा दाल मखनी का लुत्फ उठा रहा था। तभी अचानक वहां उसकी पत्नी परिवारजनों के साथ पहुंच गई। रेस्टोरेंट में सजी इस प्रेम-थाली को देखकर महिला आगबबूला हो गई और पति से सवाल किया — "घर पर तो सब्जी में नमक कम बताता है, और यहां दाल मखनी का मजा ले रहा है?"

पत्नी की गुस्से भरी आवाज और भीड़ की उत्सुक निगाहों से घबराकर पति तो मौके से रफूचक्कर हो गया,

लेकिन प्रेमिका को महिला और उसके परिजनों ने पकड़ लिया। इसके बाद जो हुआ, उसने पूरे रेस्टोरेंट को तमाशाघर में तब्दील कर दिया। महिला और उसके घरवालों ने प्रेमिका की सरेआम जमकर पिटाई कर दी। किसी ने वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, किसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया और दोनों पक्षों को थाने ले जाया गया।

इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि रिश्तों में ईमानदारी कितनी जरूरी है, और जब भरोसा टूटता है तो उसका अंजाम कितना सार्वजनिक और शर्मनाक हो सकता है।


📌 रिपोर्टर: ज़मीर आलम
📌 प्रकाशन: समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
📍 हापुड़, उत्तर प्रदेश
📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
📧 samjhobharat@gmail.com
#samjhobharat



No comments:

Post a Comment