बंधक बनाकर मारपीट व हाथों में पलटकी थमाकर जबरन चोर कबूल करवाया था
पुलिस ने समाजसेवी की तहरीर पर की कार्रवाई, गढीपुख्ता में हुई थी घटना
गढीपुख्ता। मजदूर को चोर बताकर उसकी बेरहमी से पिटाई व बंधक बनाकर हाथों में पलकटी थमाने वाले मुख्य आरोपित सहित तीन लोगों पर पुलिस का डंडा चल गया। पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व क्षेत्र के गांव भैंसवाल निवासी एक ठेकेदार फुरकान द्वारा बरेली निवासी एक मजदूर को गांव के ही किसान यशपाल के यहां नौकरी पर रखवाया था। किसान के यहां काम ज्यादा होने के कारण मजदूर ने वहां से जाने का फैसला कर लिया तथा रात के समय घर से निकल गया लेकिन पकडे जाने के डर से पूरी रात जंगल में गुजारी, सुबह करीब 5 बजे वह शामली जाने के लिए निकला लेकिन रास्ता भटक कर गढीपुख्ता के मौहल्ला कश्यपपुरी जा पहुंचा जहां कुछ लोगांे एहतराम, आकिल व शेरखान ने उसे पकड लिया तथा एक मकान में बंधक बनाकर उसकी पिटाई की तथा लहुलुहान करते हुए उसके हाथों में पलकटी थमाकर जबरन उससे चोर होना कबूल करवाया तथा उसे चोर बताकर उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दी। अब इस मामले में एक नया मोड आ गया। कस्बे के ही समाजसेवी राजीव ने गढीपुख्ता थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जब वे मौके पर पहुंचे तो आरोपितों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी तथा फरार हो गए। समाजसेवी ने पुलिस से सभी आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए मजदूर से मारपीट के आरोपितों एहतराम पुत्र मौलाना इकराम, आकिल पुत्र गयूर अली व शेरखान पुत्र वकील निवासीगण मौहल्ला सुभाषपुरी कस्बा गढीपुख्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर उनका शांतिभंग व अन्य धाराओं में चालान कर दिया है।
No comments:
Post a Comment