📍 स्थान: मेला नियंत्रण भवन, हरिद्वार
🗓 तारीख: 2 जुलाई 2025
उत्तराखंड के लोकप्रिय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को कांवड़ मेला-2025 की तैयारियों की उच्चस्तरीय समीक्षा करते हुए साफ संदेश दिया कि इस वर्ष की कांवड़ यात्रा को "क्लीन और ग्रीन यात्रा" के रूप में स्थापित किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि "कांवड़ यात्रा केवल धार्मिक नहीं, बल्कि अनुशासन, स्वच्छता और समन्वय का पर्व है। यह यात्रा आगामी कुंभ मेले की तैयारियों का भी ट्रायल है।"
✅ उत्तराखंड कांवड़ सेवा एप का निर्माण होगा
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कांवड़ियों के लिए एक विशेष "उत्तराखंड कांवड़ सेवा एप" बनाया जाए जिसमें सभी ज़रूरी जानकारियाँ - जैसे रूट, सुविधा, स्वास्थ्य सेवाएं, भीड़ प्रबंधन, ट्रैफिक अपडेट आदि रियल टाइम में मिल सकें। यह ऐप हर वर्ष यात्रा के दौरान कांवड़ियों को मार्गदर्शन देगा।
🚫 अतिक्रमण हटेगा, ओवररेटिंग पर सख़्ती
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि यात्रा मार्गों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न रहे। होटलों और ढाबों में फूड लाइसेंस, रेट लिस्ट और मालिक के नाम स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किए जाएं। ओवररेटिंग की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई हो।
मीट व शराब से जुड़ी SOPs का सख्ती से पालन हो — यह सुनिश्चित किया जाए।
🧹 हर घंटे स्वच्छता अभियान
मुख्यमंत्री धामी ने कहा:
"हमारी प्राथमिकता स्वच्छता होनी चाहिए।"
इसलिए संपूर्ण कांवड़ मार्ग पर हर घंटे सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।
- हर 1-2 किमी पर मोबाइल टॉयलेट और कूड़ा निस्तारण वाहनों की व्यवस्था की जाएगी।
- स्वास्थ्य केंद्र, एम्बुलेंस, मेडिकल स्टाफ और हेल्पलाइन नंबर हर 2-3 किमी पर होंगे।
- रैन बसेरे, टेंट सिटी, और जल आपूर्ति के लिए RO टैंकर व वॉटर ATM लगाए जाएंगे।
📡 स्मार्ट मॉनिटरिंग और सुरक्षा व्यवस्था
- GIS मैपिंग आधारित ट्रैफिक प्लान तैयार होगा।
- AI आधारित ट्रैफिक मॉनिटरिंग सिस्टम विकसित किया जाएगा।
- यात्रा मार्ग की सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी होगी।
- SDRF और NDRF की टीमों को तैनात किया जाएगा।
- भूस्खलन व वर्षा पूर्व चेतावनी प्रणाली सक्रिय रहेगी।
- संवेदनशील घाटों पर साउंड सिस्टम और हरिद्वार में खोया-पाया केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
📊 जोनों और सेक्टरों में बंटा मेला क्षेत्र
हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि इस वर्ष कांवड़ मेला 11 से 23 जुलाई 2025 तक आयोजित होगा।
- मेले को 16 सुपर जोन, 37 ज़ोन और 134 सेक्टरों में बांटा गया है।
- चारधाम यात्रियों, स्थानीय नागरिकों और कांवड़ियों के लिए अलग-अलग यातायात योजनाएं लागू होंगी।
📢 अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई होगी
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा से जुड़ी अफवाहें फैलाने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाए। यात्रा मार्गों पर “क्या करें और क्या न करें” की स्पष्ट जानकारी बोर्डों पर प्रदर्शित की जाए।🤝 सदस्य और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी
इस अहम बैठक में अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे:
राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, विधायक मदन कौशिक, प्रदीप बत्रा, आदेश चौहान, ममता राकेश, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, मेयर किरण जैसल, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, डीजीपी दीपम सेठ, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, सचिव नितेश झा, पंकज पांडेय, विनोद कुमार सुमन, विनय शंकर पांडे, पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, आपदा प्रबंधन उपाध्यक्ष विनय रूहेला, दर्जा राज्य मंत्री ओम प्रकाश जमदग्नि, शोभाराम प्रजापति, सुनील सैनी, श्यामवीर सैनी, जयपाल सिंह चौहान, देशराज कर्णवाल, श्री गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम, भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा सहित अनेक अधिकारी व समाजसेवी।
📌 यह कांवड़ यात्रा केवल आस्था का पर्व नहीं, बल्कि उत्तराखंड की सुशासन, स्वच्छता और सेवा भाव की एक मिसाल होगी।
"समझो भारत" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
✒ रिपोर्टर: तसलीम अहमद
📞 Mob: 8010884848
#SamjhoBharat #KanwarYatra2025 #PushkarSinghDhami #HaridwarKanwar #CleanGreenKanwar #DigitalKanwarYatra
No comments:
Post a Comment