बिड़ौली/झिंझाना। ग्राम सींगरा निवासी रविंदर ने ग्राम पंचायत की बंजर भूमि पर गांव निवासी के कब्जा करने की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर करते हुए भूमि को कब्जा मुक्त कराने के साथ हल्का लेखपाल के बारे जांच करने की मांग की। मिली खबर के अनुसार
बृहस्पतिवार को सींगरा निवासी रविंदर ने मुख्य मंत्री पोर्टल पर शिकायत कर बताया कि भूमि खसरा 291 रकबा 0.0510 हे० स्थित राजस्व रिकार्ड में बंजर की भूमि है। उक्त भूमि के कुछ रकबे पर गांव निवासी ओमप्रकाश द्वारा जबरदस्ती कब्जा करना चाह रहे है। उक्त भूमि पर कब्जा होने से राज्य सरकार को राजस्व का नुकसान है। इस संबंध में ग्रामीवासी द्वारा तहसीलदार कैराना व उपजिलाधिकारी कैराना को प्रार्थना पत्र दिये थे, लेकिन उक्त प्रार्थना पत्रो पर आजतक भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। हल्का लेखपाल लवकेश से भी कहा तो उसने शिकायत करने पर झूठे मुकदमें में फसाने की धमकी दी, जिससे प्रतीत होता है कि उक्त हल्का लेखपाल भी ओमप्रकाश के साथ साज है और दोनो मिलकर उक्त भूमि पर जबरदस्ती कब्जा करना चाहते है, जिससे ग्राम सभा व राज्य सरकार को क्षति होगी। ऐसी स्थिति में उक्त भूमि खसरा नं 291 पर जबरदस्ती कब्जा करने से रोका जाना की मांग की। समझो भारत समाचार पत्रिका
No comments:
Post a Comment