पीडीए कावड़ यात्रा का शिव चौक पर हुआ भव्य स्वागतअखिलेश यादव के चित्र के साथ साईकलो पर गंगाजल लेकर पहुँचे भोले

ग़ौरतलब है कि सावन माह में हरिद्वार से गंगा जल लेकर लाखो शिवभक्त कावड़िया अपने-अपने गंतव्य की और निकले हुए हैं व चारो ओर भक्तिमय वातावरण बना हुआ है इसी क्रम में साइकलों से समाजवादी पीडीए कावड़ भी मुज़फ्फरनगर से होकर निकली जिसका गंतव्य स्थल शाहपुर शिव मंदिर है साईकल से जनपद में पधारने वाले कावड़ियों पर सपा नेता गौरव जैन के नेतृत्व में शिव चौक पर पुष्पवर्षा,पटका पहना व तिलक कर किया स्वागत सम्मान किया गया व आगे की यात्रा सकुशल सम्पन्न हो ऐसी शुभकामनाओ सहित अपने गंतव्य के लिये विदा किया
कावड़िया भाइयों ने बताया कि उनके साथ पांच सदस्यीय दल जिसमे सपा नेता सतेंद्र पाल, रविन्द्र प्रधान जोगी(प्रदेश उपाध्यक्ष, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ),सचिन जाटव,देवेंद्र सिंह,विशाल गर्ग,रविन्द्र पाल हैं ।

सपा नेता गौरव जैन ने स्वागत कार्यक्रम के तहत कावड़िया भाइयों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह कावड़ सामाजिक न्याय,जातिगत न्याय,शांति-सौहार्द व भाईचारे के संदेश के साथ निकली है व भगवान भोलेनाथ 2027 में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनने की भोले भक्तो की कामना को अवश्य पूर्ण करेंगें ।

साईकल पर कावड़िया के रूप में पधारे सपा नेता सतेंद्र पाल ने बताया कि वह व उनके सभी साथी देश प्रदेश के विकास व सुख शांति की कामना के साथ यह कावड़ लेकर निकले हैं व हमे विश्वास है कि भगवान भोलेनाथ हमारी मनोकामना अवश्य पूर्ण करेंगे व उत्तर प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ही होंगे और पीडीए समाज के साथ ही समाज के हर वर्ग को न्याय मिलेगा  ।

स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन,सपा युवा नेता सागर कश्यप,अश्वनी जैन,सिद्धांत,रिकी,दीपांशु, आशीष,शुभम,अगम आदि मुख्य रूप से रहे । 

No comments:

Post a Comment