सहारनपुर। उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में वर्षभर आयोजित होने वाली विभिन्न विज्ञान प्रतिभागिताओं में विद्यार्थियों की गुणवत्तापूर्ण प्रतिभागिता बढ़ाने हेतु कार्यशाला का आयोजन आई0आई0टी0 रूड़की के सहारनपरु कैम्पस में किया गया।
इस अवसर पर विद्यार्थी विज्ञान मंथन 2025-26 के लिए निर्धारित विवरणिका का विमोचन मयूरी दत्त राष्ट्रीय समन्वयक आउटरीच एण्ड मीडिया विद्यार्थी विज्ञान मंथन, डाॅ0 अरविन्द कुमार पाठक जिला विद्यालय निरीक्षक, डाॅ0 मिली पन्त डीन आई0आई0टी0 रूड़की सहारनपरु कैम्पस, आशुतोष क्षेत्रीय संगठन मंत्री विज्ञान भारती मेरठ, ब्रज, उत्तराखण्ड़ प्रान्त, प्राचार्य महारज सिंह काॅलेज, अम्ब्रीष कुमार शास्त्री जिला समन्वयक जिला विज्ञान क्लब आदि के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन एवं माँ सरस्वती की स्तुति से किया गया। तदोपरान्त जिला समन्वयक जिला विज्ञान क्लब अम्ब्रीष कुमार शास्त्री द्वारा वर्षभर आयोजित होने वाली विज्ञान प्रतियोगिताओं यथा इंस्पायर-मानक योजना, विज्ञान संगोष्ठी, समग्र शिक्षा विज्ञान प्रदर्शनी, नवप्रवर्तन प्रदर्शनी, बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी, राष्ट्रिय बाल विज्ञान कांग्रेस, विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता, शिक्षकों हेतु शिक्षण अधिगम सामग्री प्रतियोगिता, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी, विद्यार्थी विज्ञान मंथन, विद्यार्थियों हेतु वैज्ञानिक संस्थानों के भ्रमण कार्यक्रम, कोड़ योगी, अन्धविश्वास के प्रति वैज्ञानिक दृष्टिकोण हेतु जागरूकता कार्यक्रम आदि पर पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण किया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक डाॅ0 अरविन्द कुमार पाठक ने इंस्पायर मानक के बारे में शिक्षकों से आग्रह किया कि विद्यार्थियों को नवाचार के लिए प्रेरित करें तथा निर्धारित मानकों के अनुरूप समय ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
राष्ट्रीय समन्वयक आउटरीच एण्ड मीडिया मयूरी दत्त द्वारा विद्यार्थी विज्ञान मंथन के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी तथा अन्य योजनाओं की बारीकियों से शिक्षकों को अवगत कराया। क्षेत्रीय संगठन मंत्री विज्ञान भारती आशुतोष ने विज्ञान की विभिन्न योजनाओं एवं इंडियन नोलेज सिस्टम पर शिक्षकों का उन्मुखिकरण किया।
समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका शामली से जिला ब्यूरो-चीफ शौकीन सिद्दीकी के साथ कैमरामैन रामकुमार चौहान की रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment