कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी जी का कैराना दौरा: तंदूरी स्वाद कैफे पर हुआ स्वागत

कैराना, शामली: उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री औद्योगिक विकास एवं निर्यात प्रोत्साहन, माननीय श्री नंद गोपाल गुप्ता (नंदी जी) ने आज जनपद शामली के कैराना में स्थित तंदूरी स्वाद कैफे का दौरा किया। इस दौरान उनका स्वागत किया गया और उन्होंने प्रतिष्ठान के संचालक से बातचीत की।

मंत्री जी के दौरे को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखा गया। तंदूरी स्वाद कैफे के संचालक ने मंत्री जी के दौरे के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि मंत्री जी ने उनके प्रतिष्ठान का दौरा किया।

मंत्री जी ने भी प्रतिष्ठान की सराहना की और संचालक को बधाई दी। इस दौरान उन्होंने स्थानीय उद्योगों और व्यवसायों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की योजनाओं और नीतियों के बारे में भी चर्चा की।

दौरे के दौरान मंत्री जी के साथ बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे, जिनमें दीपक बंसल, सुमित बंसल, अमन गर्ग, राजीव गर्ग, राहुल गोयल, दीपक आर्य, दीपक छाबड़ा, नवीन गोयल एडवोकेट, शगुन मित्तल, हिमांशु सिंगल, आयुष बंसल, विवान बंसल आदि सैकड़ों व्यापारी शामिल थे।

इन व्यापारियों ने मंत्री जी के साथ बातचीत की और अपनी समस्याओं को साझा किया। मंत्री जी ने व्यापारियों की बात सुनी और उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

मंत्री जी के दौरे से व्यापारियों और स्थानीय लोगों में एक नई उम्मीद जगी है और उन्हें उम्मीद है कि इससे स्थानीय व्यवसायों और उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। 

समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका से पत्रकार नदीम चौहान की रिपोर्ट 
#samjhobharat
8010884848
www.samjhobharat.com 
samjhobharat@gmail.com 

No comments:

Post a Comment