समस्याएं सुनीं, समाधान को दिए निर्देश — अपर जिलाधिकारी व एसपी नगर ने तहसील सदर में किया सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

मुज़फ्फरनगर। शासन की मंशा के अनुरूप जनता की समस्याओं का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित कराने को लेकर शनिवार को तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत ने संयुक्त रूप से की।

समाधान दिवस के दौरान दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने जनसुनवाई करते हुए लोगों की शिकायतों को गंभीरता से सुना और मौके पर मौजूद संबंधित विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत का त्वरित, निष्पक्ष व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

अधिकारियों ने कहा कि महिला संबंधित शिकायतों को प्राथमिकता पर लेकर जांच की जाए, ताकि पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय मिल सके। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि सभी अधिकारी मौके पर जाकर समस्याओं की तह तक जाकर समाधान सुनिश्चित करें और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस अवसर पर आमजन को साइबर अपराध और ऑनलाइन ठगी से सावधान करते हुए विस्तृत जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि आए दिन साइबर अपराधी आम जनता को ठगने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं, अतः सतर्क रहना जरूरी है। लोगों को ऑनलाइन लेन-देन के दौरान सावधानी बरतने व किसी अज्ञात लिंक या कॉल पर निजी जानकारी साझा न करने की सलाह दी गई।

कार्यक्रम में एसडीएम सदर, क्षेत्राधिकारी सदर, सहित राजस्व, पुलिस व प्रशासनिक विभाग के अनेक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। शिकायतकर्ताओं ने समाधान दिवस की व्यवस्था की सराहना की और अपनी समस्याएं बेझिझक अधिकारियों के समक्ष रखीं। समझो भारत से गुलवेज़ आलम 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment