कावड़ यात्रा को लेकर प्रशासन से दो मांगें, सभासद शगुन मित्तल ने जिलाधिकारी को भेजा पत्र-शिवभक्तों के स्वागत और सुरक्षा के लिए नगर पालिका से बेहतर इंतज़ाम कराने की मांग उठी

कैराना। कांवड़ यात्रा 2025 को लेकर कस्बा कैराना में तैयारियां तेज़ हो गई हैं। इसी क्रम में नगर पालिका परिषद कैराना के सभासद शगुन मित्तल ने जिलाधिकारी शामली को दो अलग-अलग मांग पत्र भेजते हुए शिवभक्तों के स्वागत और यात्रा मार्ग को सुविधाजनक बनाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने की मांग की है।

सभासद शगुन मित्तल ने पहले पत्र में कावड़ यात्रा को सकुशल, शांतिपूर्ण और भव्य स्वरूप में सम्पन्न कराने की अपील की है। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में शिवभक्त भोले कैराना होकर गुजरते हैं, जिनके स्वागत के लिए पूर्व वर्षों से नगर पालिका द्वारा विभिन्न स्थानों पर स्वागत द्वार, लाइटिंग, सजावट, पेयजल एवं शौचालय आदि की व्यवस्था कराई जाती रही है। इस बार यह यात्रा और भी अधिक संख्या में कांवड़ियों की मौजूदगी के चलते ज़्यादा प्रभावशाली हो सकती है, ऐसे में पालिका को पूर्व से भी बेहतर तैयारी के निर्देश दिए जाने की आवश्यकता है।

वहीं, सभासद द्वारा भेजे गए दूसरे पत्र में विशेष तौर पर पब्लिक इंटर कॉलेज, कैराना के सामने कांवड़ शिविर स्थल के समीप कच्चे मार्ग की समस्या को उठाया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्य सड़क के किनारे, विशेषकर कॉलेज के सामने वाला मार्ग बारिश में कीचड़युक्त हो जाता है, जिससे कांवड़ियों को फिसलने और दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। इस समस्या से निपटने के लिए दोनों ओर की कच्ची सड़कों पर इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछवाने की मांग की गई है।

सभासद शगुन मित्तल ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि नगर पालिका परिषद कैराना को निर्देशित कर उक्त दोनों कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराया जाए, ताकि कांवड़ यात्रा 2025 सुरक्षित, व्यवस्थित और श्रद्धा के माहौल में सम्पन्न हो सके।

गौरतलब है कि जुलाई माह में कांवड़ यात्रा का आयोजन होता है, और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न मार्गों से होते हुए लाखों की संख्या में शिवभक्त हरिद्वार से पवित्र जल लेकर अपने गंतव्य को जाते हैं। ऐसे में कैराना जैसे संवेदनशील क्षेत्र में शिवभक्तों के स्वागत और सुरक्षा को लेकर हर वर्ष विशेष तैयारी की जाती है। समझो भारत से गुलवेज आलम 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment