कैराना। भारतीय योग संस्थान कैराना द्वारा शनिवार को डी. के. कान्वेंट स्कूल, टीचर्स कॉलोनी में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस अत्यंत भव्यता, अनुशासन और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी, प. उ. प्र. संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सहित कई संगठनों का सक्रिय सहयोग रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमार (डायरेक्टर डी. के. स्कूल) ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्रख्यात प्राकृतिक चिकित्सक एवं आयुर्वेदाचार्य डॉ. सतीश कुमार गर्ग (शामली) उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में नेत्र विशेषज्ञ डॉ. सपन गर्ग, भाजपा जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष अतुल मित्तल, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप गोयल और नगर संघचालक कमल सैनी प्रमुख रहे। मंच पर सभासद पति सागर गर्ग भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संयोजन व संचालन संजय राजवंशी द्वारा किया गया। मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ हुआ, जिसके पश्चात अमन वर्मा द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। योग अभ्यास सत्र में प्रदीप सैनी, वीरेन्द्र सैनी, संजय राजवंशी, घनश्याम, मांगे राम, सन्नी, नरेंद्र, अमन, रश्मि सैनी और मधु सैनी ने विभिन्न योगासन—ग्रीवाचलन, उष्ट्रासन, भुजंगासन, शलभासन, उत्तानमंडूकासन आदि करवाए। आलोक चौहान ने हास्य योग से कार्यक्रम में ऊर्जा और प्रसन्नता का संचार किया, वहीं प्राणायाम और ध्यान की क्रियाएं संजय राजवंशी, वीरेंद्र सैनी और अमन वर्मा द्वारा करवाई गईं।
कार्यक्रम में नगर कैराना सहित झाड़खेड़ी, जगनपुर, अलीपुर और पजीठ से भारी संख्या में साधक-साधिकाओं ने भाग लिया। जगनपुर से आए बाल साधक अश्विन और नैतिक ने कठिन योगासनों का प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मुख्य अतिथि डॉ. सतीश कुमार गर्ग ने प्राकृतिक जीवनशैली और योग को आत्मसात करने का आह्वान करते हुए ठंडी और बासी वस्तुओं से परहेज की सलाह दी। डॉ. सपन गर्ग ने नेत्र स्वास्थ्य में योग की भूमिका पर प्रकाश डाला। भूपेंद्र शर्मा ने भारतीय योग संस्थान की निस्वार्थ सेवा को सराहा और जीवन में योग के महत्व पर विस्तार से विचार रखे। राजकुमार जी ने कहा कि योग को केवल मंच पर नहीं, बल्कि जीवन में उतारना चाहिए।
अतुल मित्तल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योग के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए संस्थान के प्रयासों को ऐतिहासिक बताया। प्रदीप गोयल ने आयोजन को शानदार बताते हुए व्यापार मंडल की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। नगर संघ संचालक कमल सैनी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और योग संस्थान बीते दस वर्षों से संयुक्त रूप से इस दिन को मना रहे हैं।
इस मौके पर डी. के. स्कूल प्रबंधक संजीव गोयल, विक्की कंसल, राहुल गर्ग, दीपक गर्ग, शुभम, मयंक गोयल, राजीव राजवंशी, डॉ. रविन्द्र सैनी, शोभित, रणवीर, भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला महामंत्री दीपक चंद्रा, अवधेश मित्तल, श्रीपाल कश्यप, प्रदीप राणा, अरुण प्रकाश राय, दिनेश गौतम, संदीप कश्यप, नैतिक, नीतीश, बबिता, रेनू, प्रतिमा, सुमन, सुषमा, कोमल, रचना, ऋचा, अलका, शिवानी, उमा समेत सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
पत्रकार बंधुओं को भी इस मौके पर सम्मानित किया गया। रश्मि सैनी द्वारा प्रस्तुत योग गीत के पश्चात प्रसाद वितरण के साथ यह अभूतपूर्व योग महोत्सव संपन्न हुआ। समझो भारत से गुलवेज आलम
#samjhobhart
8010884848
No comments:
Post a Comment