मा० मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के मार्गदर्शन में, अपने प्रभार वाले जनपद बिजनौर में आयोजित भव्य योग शिविर में सहभागिता कर योगाभ्यास किया गया।

 



बिजनौर-21जून,2025-

मुख्य अतिथि मा० श्री कपिल देव अग्रवाल जी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उ०प्र० सरकार द्वारा 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज प्रातः 6:00 बजे स्थानीय नेहरू स्टेडियम बिजनौर में जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग के तत्वाधान आयोजित भव्य योग कार्यक्रम का दीप प्रचलित कर उद्घाटन शुभारंभ किया गया।



माननीय मंत्री जी द्वारा अपने उद्बोधन के शुरुआत में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उपस्थित सभी का स्वागत,हार्दिक अभिनंदन कर बधाई दी गई।

उन्होंने कहा कि आज 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान और मा० मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के मार्गदर्शन में, अपने प्रभार वाले जनपद बिजनौर में आयोजित भव्य योग शिविर में सहभागिता कर योगाभ्यास किया गया।

उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर "योगा फॉर वन अर्थ वन हेल्थ" थीम ही नहीं दी वल्कि हम सबका खान-पान के बारे में भी भावी मार्गदर्शन किया।



उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी ने योग को आगे बढाया, पूरा विश्व योग को स्वीकार कर रहा, योग को बनाये जीवन का हिस्सा, नियमित योग अभ्यास रोग दूर करने में सहायक, साथ ही मोटा अनाज का करें प्रयोग।

मा0मंत्री जी ने इस अवसर पर सभी से अपील करते हुए कहा कि वे योग को अपने दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाएं और स्वस्थ भारत, समर्थ भारत की संकल्पना को साकार करें। उन्होंने कहा कि योग से ही रोग मुक्त जीवन संभव है। उन्होंने कहा कि योग है भारतीय संस्कृति की पहचान। उन्होंने कहा कि योग दिवस एक दिन नहीं, जीवन भर की प्रेरणा है।

उन्होंने कहां कि आज बड़ी संख्या में उपस्थित जनमानस, युवाओं, बच्चों, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने योग में भाग लेकर यह संदेश दिया कि योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि भारत की प्राचीन सांस्कृतिक विरासत है, जो हमें शारीरिक, मानसिक और आत्मिक संतुलन प्रदान करता है।

विशिष्ट अतिथि श्री इन्द्र विक्रम सिंह जी सचिव कृषि, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार, निर्यात प्रोत्साहन ने अपने उद्बोधन में कहा कि योग दिवस पूरे विश्व मे मनाया जा रहा, योग भारत की धरती से पूरे विश्व को एक बहुत बडी देन है।

उन्होंने कहा कि कोई भी देश, समाज व विश्व बिना स्वस्थ नागरिकों के विकास नही कर सकता।

जिलाधिकारी श्रीमती जसजीत कौर ने 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कहा कि योग शारीरिक और मानसिक स्वास्थय की कुंजी,योग जीवन को स्वस्थ व निरोग रखने मे सहायक, उन्होंने इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत कर  उपस्थित सभी को योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं सफल आयोजन की बधाई दी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं मुख्य का विकास अधिकारी द्वारा माननीय मंत्री जी एवं विशिष्ट अतिथि सचिव श्री इन्द्र विक्रम सिंह जी को जनपद निर्मित विभिन्न उत्पादों की विदुर ब्रांड की पोटली भेंट की गई एवं इस अवसर पर क्रीड़ा भारती बिजनौर द्वारा मा0 मंत्री जी एवं सचिव श्री इन्द्र विक्रम सिंह जी को श्री राम जी की प्रतिमा सप्रेम भेंट की गई।

माननीय मंत्री जी द्वारा 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों एवं बच्चों को सहभागिता प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान किए गए।

11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के तदोपरान्त मा0 मंत्री जी एवं विशिष्ट अतिथि सचिव, जिलाधिकारी, मा0 विधायक सदर द्वारा नेहरू स्टेडियम प्रांगण में नीम जामुन के पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया गया इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा मा0 मंत्री जी एवं विशिष्ट अतिथि सचिव, मा0 विधायक सदर को तुलसी का पौधा भेंट किया गया।

11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक पृथ्वी एक स्वास्थ के लिए योग थीम के अंतर्गत 

मा0 प्रभारी मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल जी विशिष्ट अतिथि श्री इन्द्र विक्रम सिंह जी सचिव कृषि, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार, निर्यात प्रोत्साहन,जिलाधिकारी श्रीमती जसजीत कौर, मा0 विधायक सदर सूची चौधरी,

पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, 

सहित समस्त प्रशासनिक अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों विभिन्न योग संस्थाओं योगाचार्यों एवं भारी संख्या में जन सामान्य स्कूली बच्चों, अध्यापकों द्वारा नेहरू स्टेडियम ग्राउंड में विभिन्न प्रकार के योग प्राणायाम किए गए।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह वित्त एवं राजस्व वान्या सिंह, समस्त प्रशासनिक अधिकारी,भाजपा नगर अध्यक्ष श्री अंकुर गौतम जी, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री सुभाष बाल्मीकि जी, वरिष्ठ भाजपा नेता ऐश्वर्य मौसम चौधरी जी,योगाचार्य श्री प्रशांत जी आदि उपस्थित रहे।

@ SAMJHO BHARAT 

Nitin Chauhan -7017912134

     


No comments:

Post a Comment